राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hoax Bomb Threat: होक्स बम धमकी के खिलाफ केंद्र सरकार उठाएगी कड़े कदम, लागू होंगे नए नियमों

Hoax Bomb Threat: पिछले कुछ समय से लगातार हवाई सेवाओं बॉम्ब थ्रेट मिल रहे हैं, जिसकी वजह से इसकी सेवाएं बाधित हो रही हैं। इन होक्स बम थ्रेट्स को रोकने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किन्जरापू राम मोहन नायडू...
06:21 PM Oct 21, 2024 IST | Ritu Shaw

Hoax Bomb Threat: पिछले कुछ समय से लगातार हवाई सेवाओं बॉम्ब थ्रेट मिल रहे हैं, जिसकी वजह से इसकी सेवाएं बाधित हो रही हैं। इन होक्स बम थ्रेट्स को रोकने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किन्जरापू राम मोहन नायडू ने कहा है कि केंद्र सरकार विमानन सुरक्षा नियमों में संशोधन करने पर विचार कर रही है और जिम्मेदार व्यक्तियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की योजना बना रही है।

उन्होंने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा, "पिछले सप्ताह विशेष रूप से लगातार घटनाएँ देखी गई हैं। मंत्रालय इस मुद्दे पर गंभीरता से कार्य कर रहा है और पुलिस उन व्यक्तियों का पता लगाने के लिए काम कर रही है जो इसके पीछे हैं।"

आरोपी का अबतक नहीं पता

मंत्री ने कहा, "हम कानून में बदलाव और कुछ नियमों में संशोधन पर विचार कर रहे हैं।" जब उनसे पूछा गया कि इन होक्स कॉल्स के पीछे कौन है, तो नायडू ने कहा, "इस समय यह कहना बहुत मुश्किल है। पुलिस को अपनी जांच करनी होगी और पता लगाना होगा कि इसके पीछे कौन है।"

उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि एक व्यक्ति ट्विटर (X) पर कई विभिन्न विमानों के बारे में ट्वीट करता है, जिससे पूरे सिस्टम में हड़कंप मच जाता है। नायडू ने कहा कि वे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए इंटेलिजेंस और गृह मंत्रालय के महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सहायता लेने की प्रक्रिया में हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि, "हम इंटेलिजेंस, IB और गृह मंत्रालय के सभी महत्वपूर्ण लोगों का सहयोग ले रहे हैं। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस तरह की घटनाएं न हों।"

उड़ान योजना

उड़ान योजना (UDAN) के बारे में नायडू ने कहा, "हम UDAN योजना को अगले 10 वर्षों के लिए आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। अगले 5 वर्षों में, हम 50 और हवाईअड्डों को शुरू करने या मौजूदा हवाईअड्डों की क्षमता बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि UDAN योजना ने नागरिक उड्डयन में क्रांतिकारी बदलाव लाया है, जिसका उद्देश्य हवाई यात्रा को सभी के लिए सुलभ बनाना है। इस योजना के तहत विशेष रूप से उत्तर-पूर्व और अन्य दूरदराज के क्षेत्रों में हवाई यात्रा की बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित की गई है।

यह भी पढ़ें: Ganderbal Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गगंगीर में हुए आतंकी हमले पर फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

Tags :
Air Indiaaviation securityBombBureau of Civil Aviation SecurityHoax Bomb Threathoax bomb threatsIndian airlinesno fly list
Next Article