• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Himani Narwal Murder: दोस्त ने की हिमानी नरवाल की बेरहमी से हत्या, सूटकेस में भरकर फेंका शव

Himani Narwal Murder: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
featured-img

Himani Narwal Murder: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पुलिस की जांच में यह हत्या आपसी झगड़े के बाद की गई प्रतीत हो रही है। यह मामला राजनीतिक विवाद का कारण भी बना, लेकिन पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाने का दावा किया है।

आरोपी की गिरफ्तारी और कबूलनामा

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सचिन के रूप में हुई है। सचिन ने पुलिस को बताया कि 28 फरवरी को झगड़े के बाद उसने हिमानी की हत्या कर दी थी। सचिन झज्जर में एक मोबाइल की दुकान चलाता था और हिमानी से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। बीते छह-सात महीनों से वह हिमानी के विजय नगर स्थित घर पर आता-जाता था।

हत्या की रात का घटनाक्रम

एडीजीपी कृष्ण कुमार राव ने बताया कि 27 फरवरी की रात करीब 9 बजे सचिन हिमानी के घर गया और वहीं रुका। अगले दिन किसी अनजान मुद्दे पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। बहस के दौरान सचिन ने हिमानी के हाथों को उसके ही दुपट्टे से बांध दिया और मोबाइल चार्जर की मदद से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सचिन ने हिमानी का मोबाइल फोन, लैपटॉप और जेवर चुरा लिए और इन्हें अपने झज्जर स्थित दुकान पर छिपा दिया।

इसके बाद वह दोबारा हिमानी के घर लौटा, उसके शव को एक सूटकेस में भरा और एक ऑटो-रिक्शा में बैठकर निकल पड़ा। वह समपला बस स्टैंड के पास ऑटो से उतर गया और शव से भरा सूटकेस सड़क किनारे फेंक दिया ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। पुलिस ने आरोपी की हरकतों का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया, जिसमें सचिन को सूटकेस घसीटते हुए देखा गया।

हिमानी नरवाल का अंतिम संस्कार

हिमानी नरवाल का शव 1 मार्च को समपला बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में मिला था। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। हालांकि, पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने सोमवार शाम को हिमानी का अंतिम संस्कार किया।

इस हत्याकांड ने हरियाणा में राजनीतिक हलचल भी पैदा कर दी है, और विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और अन्य संभावित पहलुओं पर भी गौर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Supreme Court Verdict: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, न्यायिक सेवा में दिव्यांगों को मिलेगा अवसर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो