Kedarnath Dham Helicopter Emergency Landing: केदारनाथ धाम में क्रैश होते-होते बचा हेलीकॉप्टर , देखें हादसे का वायरल वीडियो
Kedarnath Dham Helicopter Emergency Landing: रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इस दौरान हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 यात्री बाल-बाल बच गए। इस हादसे में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। इस हेलीकॉप्टर ने सेरसी से केदारनाथ (Kedarnath Dham Helicopter Emergency Landing) के लिए उड़ान भरी थी। यहां उतरने से पहले ही हेलीकॉप्टर के रोटर में खराबी आ गई थी।
हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी
रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि हेलीकॉप्टर सुबह सेरसी से केदारनाथ जा रहा था। केदारनाथ हेलीपैड से 100 मीटर पहले रोटर में तकनीकी खराबी आने के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 यात्री सवार थे।
वहीं, पायलट के पायलट कल्पेश ने बताया कि सभी 6 यात्री सुरक्षित हैं। यदि इमरजेंसी लैंडिंग नहीं कराते तो बड़ा हादसा हो सकता था। सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली थी। ऐसे में इस घटना ने तीर्थयात्रियों की चिंता बढ़ा दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार अभी केदारनाथ धाम में नौ कंम्पनी की हेलीकॉप्टर (Kedarnath Dham) सेवाएं चल रही हैं।
क्रिस्टल कंपनी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग
इमरजेंसी लैंड होने वाला हेलीकॉप्टर क्रिस्टल कंपनी (Kedarnath Dham) का बताया जा रहा है। हेलीकॉप्टर सेवा की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाने लगे हैं। चार धाम यात्रा 10 मई से शुरू होने के बाद से लगातार केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों का पहुंचना जारी है। हर रोज एक अनुमान के अनुसार 25 हजार से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं।
केदार घाटी में 2013 को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इसमें एक कोपायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई थी। इसी तरह 2016 में भी केदार घाटी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। केदार नाथ घाटी में 2018 में सेना का एमआई-17 बिजली के तार से उलझकर क्रैश हो गया था। इस हादसे में सभी सवार सुरक्षित बच गए थे।
यह भी पढ़े: पति को गोली लगी, बेटे को बचाने दौड़ी तो मुझे भी गोली मारी, फरहा ने बताई आतंकी हमले की आपबीती
अब तक केदार घाटी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे
केदारनाथ धाम में 2019 को हेलीपैड पर यूटी एयर हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर उतरते समय क्रैश हुआ था। इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच निकले थे। उत्तरकाशी में वर्ष 2019 में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हुई थी। यह हेलीकॉप्टर आपदा प्रभावित आराकोट क्षेत्र में राहत सामग्री ड्रॉप कर वापस लौट रहा था।
इस तरह से 2013 से 2022 तक केदारनाथ घाटी में 6 हेलीकॉप्टर क्रेश की घटना हो चुकी हैं। इनमें 30 से ज्यादा लोगों की जान गई। अभी तक सबसे बड़ा हादसा 2013 की आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हुआ था। जब सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया था। उसमें 20 जवानों की दर्दनाक तरह से मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े: राजस्थान में हीटवेव का कहर, अबतक प्रदेश में लू लगने से 9 की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पार