राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा के नतीजों में कांग्रेस के लिए कभी खुशी-कभी गम वाला माहौल, BJP ने कर दिया बड़ा उलटफेर

Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती चल रही है जहां शुरूआती रूझानों में कांग्रेस के लिए खुशी की लहर चली लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही बड़ा उलटफेर सामने आया है....
11:51 AM Oct 08, 2024 IST | Rajasthan First

Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती चल रही है जहां शुरूआती रूझानों में कांग्रेस के लिए खुशी की लहर चली लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही बड़ा उलटफेर सामने आया है. जानकारी के मुताबिक अब मतगणना में तेजी से समीकरण बदल रहे हैं जहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए कभी खुशी तो कभी गम वाला माहौल हो गया है.

दरअसल, हरियाणा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिला था लेकिन अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. मालूम हो कि हरियाणा में लगातार 10 सालों से बीजेरी सत्ता पर काबिज है.

चुनावों के दौरान राजनीतिक जानकारों का मानना था कि सत्ता के खिलाफ एंटी इन्कंबेंसी है लेकिन नतीजों में बीजेपी बहुमत की तरफ बढ़ रही है. प्रदेश की कुल 90 विधानसभा सीटों पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं समेत कुल 1,031 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई.

बहुमत की ओऱ बढ़ रही है भाजपा

बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी है जहां अभी तक के रुझानों में बड़ा उलटफेर माना जा रहा है. रूझानों में भाजपा को बहुमत मिल गया है. वहीं इससे पहले शुरुआती रुझानों में सुबह 8 बजे से कांग्रेस की एक तरफा जीत बताई जा रही थी.

वहीं अब चुनाव आयोग के ताजा रूझानों के मुताबिक हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी 48 सीटें जीतती हुई नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस 36 सीटें, इंडिपेंडेंट 4 सीटें, आईएनएलडी 1 सीट और बीएसपी 1 सीट पर जीतती हुई दिखाई दे रही है. बता दें कि बीतें 5 अक्टूबर को हुए चुनाव की वोटिंग में प्रदेश में 67.90% वोटिंग हुई थी.

सबके अपने-अपने दावे

वहीं हरियाणा के फाइनल नतीजे आने से पहले सीएम नायब सैनी ने दावा किया है कि हरियाणा में भाजपा की सरकार आएगी क्योंकि हमें पूर्ण विश्वास है कि हमने हरियाणा को गति देने का काम किया है. इधर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने दावा किया है कि जब से हमने चुनाव प्रचार शुरू किया है, तब से मैं कह रहा हूं कि कांग्रेस के पक्ष में लहर है और कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.

Tags :
assembly election 2024 resultharyana assembly electionharyana assembly election 2024haryana assembly election resultharyana assembly election result todayHaryana Assembly Elections 2024haryana assembly elections resultharyana electionHaryana Election 2024haryana election resultharyana election result 2024haryana election result liveharyana election resultsहरियाणा चुनाव 2024हरियाणा विधानसभा चुनावहरियाणा विधानसभा चुनाव 2024हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 नतीजेहरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 परिणाम
Next Article