राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Haryana Burning Bus: तीर्थयात्रियों से भरी बस में लगी आग, 10 लोगों की मौत, 25 यात्री घायल

Haryana Burning Bus: हरियाणा। हरियाणा के नूंह में बड़ा हादसा हो गया है। तीर्थयात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग जाने से बस में सवार 10 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग गंभीर रूप से झुलस गए...
08:16 AM May 18, 2024 IST | Ranjan Ravi

Haryana Burning Bus: हरियाणा। हरियाणा के नूंह में बड़ा हादसा हो गया है। तीर्थयात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग जाने से बस में सवार 10 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसे के समय बस में 60 तीर्थ यात्री सवार थे।

मथुरा-वृंदावन से लौट रहे थे श्रद्धालु 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हरियाणा के नूंह में श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस केएमपी एक्सप्रेस वे पर तावड़ू उपमंडल की ओर जा रही थी। तभी एक पुलिया पर यह हादसा हो गया। घटना शुक्रवार की देर रात लगभग 1.30 बजे घटी। आग में झुलसने से 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक 25 लोगों को बाहर निकाला जा सका है। (Haryana Burning Bus)

पंजाब और चंडीगढ़ के थे अधिकांश लोग

जब  बस में लगी आग को स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्होंने चिल्लाते हुए बस ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा और बस का पीछा भी किया। जब तक बस का पीछा कर लोगों ने बस को रुकवाया तब तक काफी देर हो चुकी थी। ड्राइवर भी इस हादसे से अनजान रहा और बस (Haryana Burning Bus) को दौड़ाता रहा। आग की लपटों ने बस को अपने आगोश में ले लिया, जिससे 10 लोगों की जान चली गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक, सभी तीर्थयात्री कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे से लौट रहे थे। इसी दौरान देर रात करीब 01:30 बजे यह हादसा हुआ।

बाइक सवार ने दी थी आग की जानकारी

हादसे में बाल-बाल बची एक महिला ने बताया है कि वह आगे की सीट पर बैठी थी। उसे कुछ दुर्गंध महसूस हो रही थी, तभी एक बाइक सवार ने बस को ओवरटेक किया और बताया कि बस में आग लगी है। जैसे ही आग (Haryana Burning Bus) की सूचना मिली महिला बस से कूद गई। बस चालक ने एक पुलिया पर बस रोक दी  और लोगों को जल्दी उतरने को कहा।

यह भी पढ़ें : Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल के साथ पुलिस ने सीएम हॉउस में सीन किया रिक्रिएट

यह भी पढ़ें : Gold Import India: इस देश से भारत ने किया सबसे ज्यादा गोल्ड इंपोर्ट!, जानिए कितना हैं सोने पर आयात शुल्क..?

यह भी पढ़ें : Rajasthan News: बाड़मेर से कच्छ तक बनेगा वाटर-वे, इस 490 किमी लंबे जल मार्ग पर चलेंगे कार्गो शिप

Tags :
Breaking NewsBurning bus in Nuh of HaryanaDeath of 8 peopleHaryana Burning BusHaryana NewsLatest NewsNational NewsNuh news
Next Article