• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Gujarat Crime News: हिंदू नेताओं को मारने की साजिश रचने में मौलवी अरेस्ट, सूरत शहर में क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्रवाई

featured-img

Gujarat Crime News: सूरत। गुजरात पुलिस ने कई बड़े नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में एक मौलवी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सूरत शहर (Gujarat Crime News) की क्राइम ब्रांच टीम ने की। रिपोर्ट्स के मुताबिक पकड़े गए मौलवी से कई तरह के खुलासे भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि मौलवी ने पाकिस्तान से हथियार का ऑर्डर भी दिया था। उसके निशाने पर कई बड़े हिन्दू नेता थे, इसमें बीजेपी विधायक टी राजा सिंह, नूपुर शर्मा और हिंदू सनातन संघ के नेता उपदेश राणा की हत्या की साजिश रच रहा था।

इस्लाम पर ट्यूशन भी देता था मौलवी:

बता दें मौलवी को पकड़ने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस की जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद सोहेल उर्फ मौलवी अबुबकर टिमोल है। इसकी उम्र करीब 27 साल बताई जा रही हैं। यह पिछले काफी समय से इस्लाम पर ट्यूशन भी करवाता था। बताया जा रहा है कि इसने कुछ हिन्दू नेताओं को मरवाने के लिए पाकिस्तान और नेपाल के लोगों के साथ सुपारी दी थी। यहां तक इसने पाकिस्तान से हथियार भी मंगवा लिया था। लेकिन यह पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं सका।

ये हिन्दू नेता थे इसकी लिस्ट में...

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र देश में सुरक्षा के ख़ास इंतज़ाम किए गए हैं। लेकिन इसके बाद भी यह मौलवी कई हिन्दू नेताओं के खिलाफ साजिश रच रहा था। तेलंगाना के भाजपा विधायक और फायर ब्रांड नेता राजा सिंह और भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकी देने की कथित तौर पर साजिश रचने का आरोप है। इसके आलावा भी इसकी लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल बताएं जा रहे हैं। फिलहाल आरोपी मौलवी को पुलिस कस्टडी में रखा गया हैं, जहां उससे कड़ी पूछताछ की जा रही हैं।

सोशल मीडिया पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी:

बता दें सूरत की क्राइम ब्रांच ने अबुबकर टिमोल पर पिछले काफी दिनों से नज़र बना रखी थी। इसके बाद रामनवमी में मौलवी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसके बाद पुलिस ने इसको गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि मौलवी के फोन में पाकिस्तान और नेपाल के नंबरों से वहां के लोगों के संपर्क में था।

यह भी पढ़े: दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मर्डर के आरोपी के घर में आग लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार, जाने मामला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो