राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Girls Hostel Video: छात्राओं की शिकायत पर दो गिरफ्तार, कॉलेज प्रिंसिपल पर भी केस दर्ज

Girls Hostel Video: हैदराबाद के पास मेडकल स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राओं ने हॉस्टल वॉशरूम में किचन स्टाफ द्वारा वीडियो फिल्माए जाने का आरोप लगाया है। इस घटना के चलते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और...
08:49 PM Jan 05, 2025 IST | Ritu Shaw

Girls Hostel Video: हैदराबाद के पास मेडकल स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राओं ने हॉस्टल वॉशरूम में किचन स्टाफ द्वारा वीडियो फिल्माए जाने का आरोप लगाया है। इस घटना के चलते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और कॉलेज के प्रिंसिपल पर भी मामला दर्ज किया गया है।

छात्राओं ने 1 और 2 जनवरी को विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसमें गिरफ्तार किए गए आरोपी, प्रिंसिपल, निदेशक और कॉलेज के चेयरमैन शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए

पुलिस ने दो 20 वर्षीय आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें से एक किचन असिस्टेंट के रूप में कार्यरत था। आरोपियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट ने पुष्टि की है कि आरोपियों ने विशेष रूप से हॉस्टल की छात्राओं को निशाना बनाकर वॉशरूम में उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन किया।

छात्राओं की सुरक्षा से समझौता

पुलिस का कहना है कि आरोपियों को लड़कियों के हॉस्टल वॉशरूम के पास रहने की सुविधा थी, जिससे उन्हें वॉशरूम तक पहुंचने में आसानी हुई। इससे न केवल छात्राओं की प्राइवेसी बल्कि सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई।

कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

छात्राओं द्वारा घटना की शिकायत किए जाने के बाद भी हॉस्टल वार्डन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही छात्राओं के अभिभावकों को सूचित किया। पुलिस का कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने अपनी छवि बचाने के लिए वार्डन पर दबाव बनाया और मामले को दबाने की कोशिश की, जिससे आरोपियों को अपनी हरकतें जारी रखने का मौका मिला।

जांच जारी

इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। प्रशासन की लापरवाही और घटना को दबाने के प्रयासों ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित छात्राओं और उनके अभिभावकों ने आरोपियों को सख्त सजा देने और कॉलेज प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Sant Shadaram Sahib Birth Anniversary: शदाराम साहिब की 316वीं जयंती पाकिस्तान पहुंचे हिंदू श्रद्धालु

Tags :
alleged voyeurism arrestGirls Hostel VideoGirls Hostel Video RecordingHyderabad student protest voyeurismMedchal engineering college voyeurismPOCSO ActPOCSO Act voyeurism casestudents privacy violation
Next Article