राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Girl Suicide Case जबलपुर में महज 10 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर दे दी जान, जानिए क्या है पूरा मामला

Girl Suicide in Jabalpur जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से  दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां महज 10 साल की बच्ची ने अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी है। 5वीं कक्षा में पढ़ेन वाली छात्रा ने क्यों उठाया...
09:26 AM May 24, 2024 IST | Ranjan Ravi

Girl Suicide in Jabalpur जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से  दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां महज 10 साल की बच्ची ने अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी है। 5वीं कक्षा में पढ़ेन वाली छात्रा ने क्यों उठाया आत्मघाती कदम हर तरफ इसी की चर्चा है।

मां से भेड़ाघाट जाने की जिद कर रही थी बच्ची

जबलपुर में 10 साल की बच्ची के फांसी लगा लेने की घटना से हर तरफ शोक का लहर है। घटना शहर के धनवंतरी नगर जसूजा सिटी की है जहां 5वी कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा का नाम तेजस्विनी भलावी था, जो एक निजी स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ रही थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार लड़की अपनी मां से भेड़ाघाट जाने की जिद कर रही थी। मां ने उसे भेड़ाघाट जाने से मना कर दिया था इसी से नाराज होकर उसने अपने घर के बालकनी में  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़े : Bharatpur Royal Family Dispute मेरा बेटा और पत्नी झूठे हैं, अशोक गहलोत पर लगाए आरोप बेबुनियाद : विश्वेंद्र सिंह

माता-पिता की इकलौती संतान थी लड़की

बताया जा रहा है कि तेजस्विनी भलावी परिवार की इकलौती बेटी थी। वह शहर के लिटिल वर्ल्ड स्कूल में पांचवी कक्षा की छात्रा थी। मां-बाप इसे बेहद प्यार करते थे। अब घर की लाडली बेटी के चले जाने से पूरा परिवार सदमें में है।

मौके पर पहुंची  पुलिस  ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलने पर धनवंतरी नगर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने पंचनामा दर्ज कर शव को  परिजनों को सौप कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि केवल जिद पूरी नहीं होने पर लड़की ने जान दे दी या इसके पीछे कोई और बात है।

यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने जयपुर के दंपति पर बरसाई गोलियां, दोनों अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़े : Prabhas Talk About Global Icon Deepika: प्रभास ने एक इवेंट में दीपिका को कहा खूबसूरत सुपरस्टार, दर्शकों का दिल किया खुश

Tags :
10 year old girl suicideDhanvantri Police investigationGirl suicide caseJabalpur news
Next Article