राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ganderbal Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में हुए आतंकी हमले पर फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

Ganderbal Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले की निंदा करते हुए सोमवार को नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान से भारत...
02:33 PM Oct 21, 2024 IST | Ritu Shaw

Ganderbal Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले की निंदा करते हुए सोमवार को नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान से भारत में आतंकवाद फैलाना बंद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान अच्छे रिश्ते चाहता है, तो उसे इन गतिविधियों को रोकना होगा।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "कश्मीर कभी पाकिस्तान नहीं बनेगा। आइए हम गरिमा के साथ जीने और सफल होने की कोशिश करें।" उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद का समर्थन जारी रखा, तो इसके परिणाम "बहुत गंभीर" होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि, "अगर वे 75 वर्षों में पाकिस्तान नहीं बना सके, तो अब कैसे बनाएंगे?... आतंकवाद का अंत करना जरूरी है, नहीं तो परिणाम गंभीर होंगे। अगर वे हमारे निर्दोष लोगों की हत्या करेंगे, तो बातचीत कैसे होगी?"

कहां हुआ हमला?

गंदेरबल में एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों के हमले में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की जान चली गई। अब्दुल्ला ने इस हमले को "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण" बताया और कहा कि आतंकवादी इससे क्या हासिल करना चाहते हैं। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हमले को "कायरता का घृणित कृत्य" बताया और कहा कि इसमें शामिल लोग सुरक्षा बलों की कठोर कार्रवाई का सामना करेंगे। जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस हमले को "कायराना" करार दिया और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

यह भी पढ़ें: BJP By polls Election List: बीजेपी ने वायनाड समेत 24 राज्य विधानसभा क्षेत्रों के लिए जारी की लिस्ट

Tags :
Farooq AbdullahGagangir Terror AttackGanderbal Terror AttackJammu And KashmirPakistan terrorismSrinagar-Leh national highwayTerror Attack
Next Article