राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

G20: फिर होगी शुरू कैलाश मानसरोवर यात्रा, सीधी उड़ानों और तीर्थ यात्रा की बहाली पर चर्चा

G20: जोहान्सबर्ग में आयोजित जी20 बैठक के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की।
05:58 PM Feb 21, 2025 IST | Ritu Shaw

G20: जोहान्सबर्ग में आयोजित जी20 बैठक के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। इस बैठक में कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली सहित कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए लिखा, "जोहान्सबर्ग में जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान चीन के विदेश मंत्री और सीपीसी पोलित ब्यूरो के सदस्य वांग यी से मुलाकात का अवसर मिला।"

सीमा क्षेत्र में शांति और यात्रा सुविधाओं पर हुई चर्चा

विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि दोनों नेताओं ने पिछले साल नवंबर में हुई मुलाकात के बाद द्विपक्षीय संबंधों में हुए विकास की समीक्षा की। खासतौर पर सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने के उपायों पर चर्चा हुई।

बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया:
कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली

भारत और चीन ने जनवरी 2024 में कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने और सीधी उड़ान सेवाओं को बहाल करने पर सहमति जताई थी। गौरतलब है कि 2020 में गलवान घाटी में हुए संघर्ष और कोविड-19 महामारी के चलते यह यात्रा स्थगित कर दी गई थी। 2020 से पहले भारत और चीन के बीच प्रति माह 539 सीधी उड़ानें संचालित होती थीं, जिनमें कुल 1.25 लाख से अधिक सीटों की उपलब्धता थी।

भारत-चीन संबंधों को मजबूत करने की पहल

इससे पहले, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने 26-27 जनवरी को बीजिंग का दौरा किया था, जहां भारत-चीन विदेश सचिव-उप विदेश मंत्री स्तर की बैठक आयोजित हुई थी। इस बैठक से पहले 18 नवंबर 2024 को रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान जयशंकर और वांग यी की मुलाकात हुई थी।

यह भी पढ़ें: Zoya Khan Supplies Heroin: 225 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई ज़ोया खान, लेडी डॉन के नाम से है मशहूर

Tags :
G20India chinaJaishankarKailash MansarovarKailash Mansarovar YatraKailash Mansarovar yatra china routeKailash Mansarovar yatra news
Next Article