• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

FM on USAID Funding: वित्त मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट, USAID फंडिंग को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

FM on USAID Funding: USAID फंडिंग को लेकर भारत की वित्त मंत्रालय ने जांच शुरू कर दी थी, जिसकी रिपोर्ट पेश कर दी गई है।
featured-img

FM on USAID Funding: वित्त मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की विकास सहायता एजेंसी (USAID) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत में सात परियोजनाओं के लिए 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 6,500 करोड़ रुपये) का फंड प्रदान किया। ये परियोजनाएँ कृषि, जल, नवीकरणीय ऊर्जा और स्वास्थ्य क्षेत्रों पर केंद्रित थीं।

हालांकि, इस रिपोर्ट में चुनावी साल में मतदाता टर्नआउट बढ़ाने के लिए फंडिंग से संबंधित किसी भी दावे का उल्लेख नहीं किया गया। यह मामला तब विवादों में आ गया जब आरोप लगाए गए कि USAID ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता भागीदारी को बढ़ाने के लिए धनराशि आवंटित की थी। इन आरोपों की जांच भारतीय सरकार कर रही है। वहीं, कांग्रेस ने भाजपा पर अमेरिका से फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया।

वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में क्या कहा गया?

वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, USAID वर्तमान में भारत सरकार के साथ साझेदारी में सात परियोजनाएँ चला रही है। इनमें 2023-24 में कुल 97 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 825 करोड़ रुपये) की राशि आवंटित की गई। इन परियोजनाओं में कृषि और खाद्य सुरक्षा, जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य (WASH), नवीकरणीय ऊर्जा, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, सतत वन और जलवायु अनुकूलन कार्यक्रम तथा ऊर्जा दक्षता तकनीक व नवाचार परियोजनाएँ शामिल हैं।

राजनीतिक विवाद और आरोप-प्रत्यारोप

USAID फंडिंग को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब एलन मस्क के नेतृत्व वाले DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी) ने दावा किया कि उसने भारत में "मतदाता टर्नआउट" बढ़ाने के लिए प्रस्तावित 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता रद्द कर दी। इसके बाद, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि USAID ने भारत में मतदाता जागरूकता के लिए 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि स्वीकृत की थी।

विदेश मंत्री ने क्या कहा?

इस पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मामला "चिंताजनक" है और सरकार इसकी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि USAID को भारत में "सद्भावना के कार्यों" के लिए अनुमति दी गई थी, लेकिन यदि कोई "असद्भावनापूर्ण गतिविधियाँ" हुई हैं, तो उन पर ध्यान दिया जाएगा।

वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर "राष्ट्रविरोधी कार्य" करने और अमेरिका से "फर्जी खबरें" फैलाने का आरोप लगाया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "भाजपा झूठे और अशिक्षित लोगों का समूह है। 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर की जिस खबर पर भाजपा और उनके समर्थक उछल रहे थे, वह फर्जी निकली। यह धनराशि 2022 में भारत नहीं, बल्कि बांग्लादेश के लिए स्वीकृत की गई थी।"

यह भी पढ़ें: PM Modi At Bageshwardham: पीएम मोदी का विपक्ष पर पलटवार, बोले- ‘गुलामी की मानसिकता वाले करते हैं..’

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो