राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Fire in The Bus : बैतूल में ईवीएम और कर्मचारियों को ले जा रही बस में आग, तीन ईवीएम को पहुंचा नुकसान

Fire in The Bus : बैतूल। ईवीएम और मतदानकर्मियों को लेकर बैतूल लौट रही बस में अचानक भीषण आग लग गई। सूत्रों के अनुसार आग से 3 ईवीएम को नुकसान पहुंचने की खबर मिल रही है हालांकि सभी मतदानकर्मी सुरक्षित...
09:22 AM May 08, 2024 IST | C Pachrangia

Fire in The Bus : बैतूल। ईवीएम और मतदानकर्मियों को लेकर बैतूल लौट रही बस में अचानक भीषण आग लग गई। सूत्रों के अनुसार आग से 3 ईवीएम को नुकसान पहुंचने की खबर मिल रही है हालांकि सभी मतदानकर्मी सुरक्षित हैं। सभी को चुनाव सामग्री के साथ रात को ही बैतूल भेज दिया गया। निर्वाचन विभाग को जानकारी दे दी गई है।

मंगलवार रात 11 बजे बाद हुआ हादसा

 

 

साईखेड़ा क्षेत्र में मतदान के बाद बस कर्मचारियों और ईवीएम को लेकर बैतूल आ रही थी। इसी दौरान साईखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास मंगलवार रात 11.30 बजे के आसपास अचानक बस में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग देखकर बस ड्राइवर ने बस को धीमा कर दिया और सभी कर्मचारी सुरक्षित नीचे उतर गए। बस में सवार 6 मतदान केंद्रों के कर्मचारी मतदान सामग्री लेकर तुरंत जलती बस से नीचे कूद गए। ड्राइवर ने भी कूदकर अपनी जान बचाई।

3 ईवीएम को पहुंचा नुकसान

 

 

मिली जानकारी के अनुसार आग लगने पर ज्यादातर सामग्री कर्मचारियों ने साथ ही उतार की। लेकिन 3 ईवीएम को जरूर थोड़ा नुकसान पहुंचा है। कलेक्टर ने इसकी पुष्टि की है। बस में आग लगने की जानकारी मिलते ही बैतूल कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कर्मचारियों के लिए दूसरी बस मंगवाई गई। जिससे सभी कर्मचारियों को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया।

इन मतदान केंद्रों की टीम थी बस में

 

 

मिली जानकारी के अनुसार बस में जिन छह मतदान केंद्र की टीम सवार थी, वे मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र राजापुर- 275, डुंडर- 276, गेहूंबारसा - 278, 279 के अलावा कुंदा रैयत- 280, चिखली माल- 281 की थी।  मतदान केंद्रों में चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाने के बाद मुलताई की बस से मतदान कर्मी ईवीएम वापस लौट रहे थे।

बस जलकर खाक

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आमला, बैतूल और  मुलताई से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को काबू किया। जब तक आग बुझी तब तक बस जल कर खाक हो चुकी थी। हादसे की जानकारी मिलते ही सबसे पहले मुलताई रिटर्निंग अधिकारी तृप्ति पटेरिया, प्रभात पट्टन की तहसीलदार डाली रैकवार मौके पर पहुंची। फिर बैतूल से कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी निश्चय झरिया भी घटना स्थल पहुंचे और सभी कर्मचारियों की कुशलक्षेम जानी। उसके बाद मतदान सामग्री को सुरक्षा में लिया गया।

निर्वाचन विभाग को दी सूचना

 

 

कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग को इस सम्बंध में सूचना दे दी गई है। वहां से जो निर्देश मिलेंगे, उसी के हिसाब से आगे कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने बताया कि बस के गियर बॉक्स में आग लगी थी। केवल तीन ई वी एम को थोड़ा नुकसान हुआ है। इसको लेकर निर्वाचन विभाग जल्द ही फैसला लेगा।

यह भी पढ़ें : Adhai Din Ka Jhonpra Ajmer : जैन संत ने देखा अढाई दिन का झोपड़ा, बोले- मंदिर को वापस मंदिर के रुप में लाया जाए

ये भी पढ़ें : Leopard in Jaipur : तेंदुए के साथ घर में फंसीं महिलाएं, जयपुर के रिहायशी इलाके में मची दहशत

यह भी देखें : Lok Sabha Election 2024: भोपाल में वोटरों की बल्ले-बल्ले, वोट डालने पर मिल रही डायमंड रिंग!

Tags :
2024 Lok Sabha ElectionBaitulBaitul FireBaitul MagistrateBaitul MPElection Commission of IndiaEVMFire in Busloksabha chunavLoksabha electionMadhya Pradesh NewsMP
Next Article