Fire in Restaurant: दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक रेस्तरां में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर
Fire in Restaurant: पश्चिम दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में सोमवार को एक रेस्तरां में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। बताया जा रहा है कि यह आग जंगल जंबोरी रेस्तरां में लगी।
दिल्ली फायर सर्विस के प्रमुख अतुल गर्ग ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी देते हुए कहा, "हमें दोपहर 2:01 बजे राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए तुरंत 10 दमकल गाड़ियां भेजी गईं।"
आग का कारण अज्ञात
आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है। हालांकि, घटना के दौरान पूरे इलाके में घना धुआं फैल गया, जिससे आसपास के दुकानदारों और स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई।
इलाके को किया गया बंद
फायर ब्रिगेड और पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है ताकि राहत और बचाव कार्य सुचारू रूप से चल सके। इस दौरान दमकल विभाग ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें इमारत से उठता घना काला धुआं साफ देखा जा सकता है।
Huge outbreak at Rajouri Garden, West Delhi - Jungle Jamboree restaurant.#DelhiCapitals #Delhi #JungleJamboree pic.twitter.com/bpyPQWA8bC
— Arun Aggarwal (@arunagg007) December 9, 2024
दमकल कर्मी मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: J&K Policemen Found Dead: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दो पुलिसकर्मी की मौत, जांच में फ्रेट्रिसाइड और सुसाइड का शक