Fire In Mall Game Zone in Rajkot: राजकोट। गुजरात के राजकोट में कालावड रोड पर स्थित टीआरपी मॉल के गेम जोन में शनिवार शाम को भीषण आग लग गई। हादसा इतना भयानक था कि इस घटना में 12 बच्चों सहित 32 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, अभी तक कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। मगर प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है। कई मृतकों के शव इतने जल गए कि उनकी पहचान भी नहीं हो सकी है। आग लगने के समय पर गेम जोन में कितने लोग मौजूद थे ? इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गईं और तीन घंटे में आग पर काबू पाया।
आग लगने से मची अफरा-तफरी
कई बच्चे अपने परिवार के साथ टीआरपी मॉल के गेम जोन में हमेशा की तरह खेलने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अचानक आग लग गई (Fire In Mall Game Zone in Rajkot) और अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि 5 किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार देखने को मिला। गेम जोन में अभी तक लोगों के फंसे होने की आशंका है। टीआरपी मॉल में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ से ज्यादा गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग बुझाना शुरू कर दिया। वहीं, ऐहतियात के तौर पर एंबुलेंस की 10 से अधिक गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और टीआरपी मॉल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकलवाने में जुट गई। (Fire In Mall Game Zone in Rajkot)
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इस दुखद हादसे पर लिखा- गुजरात के राजकोट में एक गेमिंग जोन में आग लगने की दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदना उन परिवारों के प्रति है जिन्होंने छोटे बच्चों सहित अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं ईश्वर से बचाए गए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताईं संवेदनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजकोट में हुई घटना पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।
सीएम ने घटना पर किया ट्वीट
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने 'X' पर ट्वीट कर कहा- राजकोट के गेम जोन में आग की घटना पर नगर निगम और प्रशासन को तुरंत बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए हैं। घायलों के इलाज का इंतजाम को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है। वहीं, जब इस आग कांड के बारे में स्थानीय विधायक रमेश टीलाणा से घटना के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने मामले को हल्के में लेकर हंस कर टाल दिया। अब विधायक के इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई है। विधायक के इस बयान पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। (Fire In Mall Game Zone in Rajkot)
यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : छठें चरण में 58 सीटों पर 58.84% वोटिंग, बंगाल को छोड़ सभी जगह शांतिपूर्ण रहा मतदान
यह भी पढ़ें : Notorious Naxalite Commander Death: 62 लाख के इनामी नक्सली कमांडर सुजान सिंह मरकाम की मौत, पुलिस ने की
घटनास्थल पर पहुंची एसआईटी
May 26, 2024 1:30 AM
राजकोट टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में लगी आग की घटना की मुख्यमंत्री ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) से जांच कराने के निर्देश दिए। इसके कुछ घंटों बाद देर रात ही एसआईटी की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।
मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हुई
May 26, 2024 12:07 AM
राजकोट के टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में आग लगने से हुए हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक अब मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। अभी भी बचाव कार्य जारी हैं।
गेम जोन मालिक सहित 10 लोग हिरासत में
May 25, 2024 10:28 PM
राजकोट के टीआरपी मॉल के गेम जोन में आग लगने के बाद से गेम संचालकों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने गेम जोन के मालिक युवराज सिंह सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
एसआईटी करेगी गेम जोन में आग की जांच
May 25, 2024 10:24 PM
सीएम भूपेंद्र पटेल ने इस घटना की एसआईटी से जांच कराने के आदेश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो। इस घटना में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। पूरी घटना की जांच एसआईटी को सौंपी गई है।
मृतकों के परिजनों को 4 लाख की सहायता
May 25, 2024 9:58 PM
सीएम भूपेंद्र भाई पटेल ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ' राजकोट में आग की त्रासदी हृदय विदारक है। इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देगी।'
गेम जोन का संचालक पकड़ा
May 25, 2024 9:53 PM
![]()
टीआरपी मॉल के गेम जोन के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है गेम जोन में आग लगने की घटना के बाद से संचालक की तलाश की जा रही थी। जिसे अब पकड़ लिया गया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है।
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की बात
May 25, 2024 9:46 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट मामले को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि राजकोट में आग की घटना ने हम सभी को दुखी किया है। थोड़ी देर पहले टेलीफोन पर हुई बातचीत में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल जी ने मुझे प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में बताया है।
गेम जोन को लेकर अब सरकार ने दिए निर्देश
May 25, 2024 9:44 PM
टीआरपी मॉल के गेम जोन में आग लगने के बाद गुजरात सरकार ने गेम जोन को लेकर आदेश जारी किया है। गुजरात सरकार ने प्रदेश के ऐसे सभी गेमजोन को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। राजकोट के सभी गेम जोन को जांच लंबित रहने तक बंद करने का आदेश दिया गया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख
May 25, 2024 9:19 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजकोट में हुई घटना पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।