• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

FIR Against Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज, ‘भड़काऊ भाषण’ देने का लगा आरोप

FIR Against Mithun Chakraborty: अभिनेता से नेता बने भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ बुधवार को बिधाननगर पुलिस द्वारा उत्तरी 24 परगना जिले में पिछले महीने एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में...
featured-img

FIR Against Mithun Chakraborty: अभिनेता से नेता बने भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ बुधवार को बिधाननगर पुलिस द्वारा उत्तरी 24 परगना जिले में पिछले महीने एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है।

मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ FIR

यह शिकायत 27 अक्टूबर को साल्ट लेक के ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (EZCC) में भाजपा कार्यक्रम के दौरान चक्रवर्ती द्वारा दिए गए भाषण से संबंधित है, जिसके चलते बिधाननगर दक्षिण थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

चक्रवर्ती, जिन्हें इस वर्ष भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान, दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, उन्होंने 27 अक्टूबर को कहा था कि 2026 विधानसभा चुनावों के बाद पश्चिम बंगाल का "मसनद" (सिंहासन) भाजपा का होगा और इसके लिए वह सबकुछ करेंगे जो जरूरी होगा। EZCC में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “2026 में मसनद हमारा होगा, और हम इसे हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।”

साम्प्रदायिक बयान देने लगा आरोप

माना जा रहा है कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर के भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ साम्प्रदायिक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा मतदाताओं को वोट देने से रोकने का कोई प्रयास नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने अपनी पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से ऐसे किसी भी प्रयास का प्रतिरोध करने का आह्वान किया।

अमित शाह भी रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे, जिसे भाजपा के पश्चिम बंगाल सदस्यता अभियान की शुरुआत के लिए आयोजित किया गया था। बिधाननगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।”

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Congrats Trump: डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत पर कांग्रेस ने दी बधाई, राहुल गांधी ने कमला हैरिस को दी शुभकामनाएं

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो