FIR against child marriage Jabalpur : लाडो के ब्याह पर एफआईआर, बुरा फंसा दुबे परिवार !
FIR against child marriage Jabalpur : जबलपुर। मध्यप्रदेश में लाडो के ब्याह पर एफआईआर दर्ज कराने का मामला सामने आया है। दरअसल, यह पूरा मामला एक बाल विवाह का है। जिसमें अब महिला बाल विकास विभाग की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। जिसके बाद मझौली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूल्हा-लाडो दोनों ही नाबालिग
बाल विवाह का यह मामला जबलपुर के भदरा गांव का है। जहां की 13 साल की नाबालिग लड़की का कुछ दिन पहले सीहोरा के 20 साल के लड़के से ब्याह हुआ था। दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से एक मंदिर में दोनों बच्चों की शादी करवा दी।
महिला-बाल विकास विभाग को लगी खबर
बाल विवाह की खबर ग्रामीण और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए महिला बाल विकास विभाग तक भी पहुंची। इसके बाद महिला बाल विकास विभाग की टीम लड़की के घर पहुंची और उसके मां-बाप से पूछताछ की। इस दौरान सामने आया कि लड़की का बाल विवाह कराया गया है। वहीं जिस लड़के से लड़की की शादी हुई, उस लड़के को भी नाबालिग बताया जा रहा है। फिलहाल बाल विवाह के इस मामले में महिला बाल विकास विभाग की ओर से मझौली पुलिस थाने में शिकायत दी गई है।
मझौली थाने में दर्ज हुई एफआईआर
मझौली पुलिस थाने के प्रभारी लवकेश उपाध्याय का कहना है कि महिला बाल विकास अधिकारी मझौली पार्वती लोधी ने इस बारे में शिकायत दी है। जिसके आधार पर बाल विवाह अधिनियम के तहत थाना मझोली में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update : आज 49 सेंटीग्रेड तक तपा राजस्थान, कल से नौतपा, 9 दिन और तपाएंगे सूर्यनारायण
यह भी पढ़ें : Girl Suicide Case जबलपुर में महज 10 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर दे दी जान, जानिए क्या है पूरा मामला
.