Fighter Jet Crash: भारतीय वायुसेना का MIG-29 हुआ क्रैश, आगरा के पास हुई दुर्घटना
Fighter Jet Crash: भारतीय वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान सोमवार को आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा, “आज एक मिग-29 विमान आगरा के पास नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने विमान को सुरक्षित तरीके से नियंत्रित करते हुए जमीन पर किसी प्रकार की जन-धन हानि को रोका और समय रहते इजेक्ट कर सुरक्षित बाहर निकल गए। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए वायुसेना ने एक जांच समिति गठित की है।”
A MiG-29 aircraft of the IAF crashed near Agra during a routine training sortie today, after encountering a system malfunction. The pilot manoeuvered the aircraft to ensure no damage to life or property on ground, before ejecting safely.
An enquiry has been ordered by the IAF,…
— Indian Air Force (@IAF_MCC) November 4, 2024
सितंबर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था मिग-29
2 सितंबर को, राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-29 नियमित रात्री प्रशिक्षण मिशन के दौरान तकनीकी खराबी का सामना करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। इस घटना में भी किसी प्रकार की जन-धन हानि नहीं हुई। वायुसेना ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। बाड़मेर के एसपी नरेंद्र मीणा ने बताया कि घटना आबादी वाले क्षेत्र से दूर हुई थी। उन्होंने बताया कि, "मानव जीवन की कोई हानि नहीं हुई। दुर्घटना के दौरान विमान में आग लग गई थी"।
4 जून को, महाराष्ट्र के नासिक जिले के शिरसगांव गांव के पास भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे थे। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई थी, जिसे बुझा लिया गया था, जबकि विमान के कुछ हिस्से 500 मीटर के दायरे में बिखर गए थे। भारतीय वायुसेना और एचएएल की सुरक्षा और तकनीकी टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं थीं।
यह भी पढ़ें: Bypolls New Date: EC ने किया विधानसभा उपचुनावों की तारीख में बदलाव, यूपी, केरल और पंजाब में इसदिन होगा चुनाव
.