राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kisaan Aandolan Effect : पंजाब में किसान आंदोलन का असर, चारधाम का मुश्किल हुआ सफर, कल से 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द

Kisaan Aandolan Effect On Train : जयपुर। पंजाब में किसान आंदोलन का आम लोगों पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है। खासकर रेलवे और रेल यात्रियों को इस आंदोलन के चलते देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने...
09:21 PM May 16, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Kisaan Aandolan Effect On Train : जयपुर। पंजाब में किसान आंदोलन का आम लोगों पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है। खासकर रेलवे और रेल यात्रियों को इस आंदोलन के चलते देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने में परेशानी होने लगी है। किसान आंदोलन की वजह से रेलवे को 12 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं। वहीं, कई ट्रेनों का रास्ता बदलना पड़ा है। इससे यात्रा का समय भी बढ़ गया है तो राजस्थान से चार धाम का सफर भी थोड़ा मुश्किल हो गया है।

किसान आंदोलन का चारधाम यात्रा पर असर

पंजाब में 90 दिन से चल रहा किसान आंदोलन अब भी जारी है। इसकी वजह से राजस्थान से उत्तराखंड और पंजाब जाने वाली 12 ट्रेनों को आंशिक और पूरी तरह रद्द करना पड़ा है। इन दिनों चारधाम की यात्रा भी चल रही है। ऐसे में राजस्थान से हरिद्वार सहित चार धाम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : Kota News : नाइजीरियन युवक को कोटा की अदालत ने क्यों दी साढ़े तीन साल की सजा ? यह था जुर्म..
कई ट्रेनों का बदलना पड़ा मार्ग

रेलवे सूत्रों के मुताबिक किसान आंदोलन (Kisaan Aandolan Effect On Train) को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के रुट में थोड़ा बदलाव किया है। कुछ ट्रेनों को डायवर्जन कर निकाला जा रहा है। इनमें नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, इंदौर जाने वाली कुछ ट्रेनें शामिल हैं।

19 मई तक के लिए यह ट्रेन रद्द

रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक किसान आंदोलन की वजह से 4 ट्रेनें 17 मई से 19 मई तक रद्द करनी पड़ी हैं। इनमें लुधियाना- चूरू (04744), चूरू- लुधियाना (04745), श्रीगंगानगर- ऋषिकेश(14815), ऋषिकेश- श्रीगंगानगर(14816) नंबर की ट्रेन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Weather Update : घर से ना निकलो बेनकाब, मौसम खराब है ! सीवियर हीट वेव अलर्ट के बीच राजस्थान में पारा 46 पार

19-20 मई तक इन ट्रेनों पर भी असर

रेलवे ने कुछ ट्रेनों को लेकर 19 मई तक के लिए बदलाव किए हैं। इनमें श्रीगंगानगर- अंबाला(14526) 17 से 19 मई तक अंबाला की जगह बठिंडा तक ही चलेगी। अंबाला-श्रीगंगानगर(14525) ट्रेन भी अंबाला की जगह बठिंडा से ही चलेगी। बाड़मेर- जम्मूतवी(14661) बाड़मेर से दिल्ली तक ही चलेगी। जम्मूतवी- बाड़मेर(14662) जम्मूतवी के स्थान पर दिल्ली से चलेगी। श्रीगंगानगर-अंबाला (14735) बठिंडा तक चलेगी। अंबाला- श्रीगंगानगर(14736) 18 से 20 मई तक के लिए बठिंडा से ही चलेगी। ऋषिकेश-बाड़मेर(14887) 17 से 19 मई तक बठिंडा से चलेगी। बाड़मेर- ऋषिकेश(14888) नंबर ट्रेन 17 से 19 मई तक बाड़मेर से बठिंडा तक ही चलेगी।

 

यह भी पढ़ें : Lathi charge on farmers in Bhilwara सब्जी उत्पादक किसानों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, उग्र हुआ किसानों का आन्दोलन

Tags :
Char Dham YatraIndian RailwayKisaan Aandolan Effect On TrainPunjab kisaan AandolanRajasthan Newsकिसान आंदोलन पंजाबचारधाम यात्रापंजाबराजस्थानरेलवे की चार ट्रेनें रद्द
Next Article