• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Farmers Leader Dallewal: शंभू बॉर्डर से धरना हटाया गया, डल्लेवाल समेत कई किसान नेता गिरफ्तार

Farmers Leader Dallewal: पिछले एक साल से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों को पंजाब और हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हटा दिया।
featured-img

Farmers Leader Dallewal: पिछले एक साल से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों को पंजाब और हरियाणा पुलिस ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए हटा दिया। इस दौरान कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया, जिनमें प्रमुख किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर भी शामिल हैं।

बुधवार देर रात जगजीत सिंह डल्लेवाल को पटियाला के कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में रखने के बाद जालंधर के पीआईएमएस अस्पताल लाया गया। इसके बाद उन्हें गुरुवार सुबह करीब 1:30 बजे जालंधर कैंट के हाई-सिक्योरिटी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया। इससे पहले डल्लेवाल को मोहाली में हिरासत में लिया गया था।

केंद्रीय मंत्री से बैठक के बाद किसान नेता गिरफ्तार

बुधवार को किसान नेताओं की केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल से बैठक हुई थी। बैठक से लौटते समय मोहाली में पंजाब पुलिस ने कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया। इनमें जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर, अभिमन्यु कोहाड़, काका सिंह कोटरा और मंजीत सिंह राय शामिल हैं। किसान नेता गुरमनीत सिंह मंगट ने इसकी पुष्टि की।

100 से ज्यादा किसान पटियाला जेल भेजे गए

बुधवार को पुलिस कार्रवाई में 100 से अधिक किसानों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें पटियाला सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। किसानों की गिरफ्तारी और धरना स्थल खाली कराए जाने के विरोध में पंजाब भर में किसान संगठनों ने गुरुवार को डिप्टी कमिश्नर कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर धरने में शामिल किसानों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। अंबाला में किसानों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा किए गए हैं, जिनमें उन्हें जांच एजेंसियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

सरकार ने बताया ‘आर्थिक जरूरत’

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि बॉर्डर पर सड़कों के लंबे समय तक बंद रहने से राज्य की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा, "दोनों हाईवे राज्य की जीवन रेखा हैं, जिनके बंद होने से उद्योग और व्यापार प्रभावित हो रहा था।"

बैरिकेड हटाकर सड़क खोली गई

कार्रवाई के बाद हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर से सीमेंट के बैरिकेड्स और अन्य अवरोधक हटाने शुरू कर दिए। सड़क को साफ करने के लिए JCB मशीनें लगाई गईं। करीब एक साल से बंद शंभू-अंबाला रोड अब खोल दी गई है। बता दें कि 'संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक)' और 'किसान मजदूर मोर्चा' के नेतृत्व में किसान पिछले साल दिल्ली कूच के दौरान रोके जाने के बाद से शंभू बॉर्डर पर डटे हुए थे। प्रशासन ने दिल्ली कूच रोकने के लिए बॉर्डर पर सीमेंट के ब्लॉक, लोहे की कीलें और कंटीली तारें लगाई थीं।

यह भी पढ़ें: Aurangzeb Tomb Controversy: औरंगज़ेब की कब्र पर विवाद पर प्रशासन ने उठाया कदम, टीन शेड से किया कवर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो