• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ex Soldier Dies On Stage: मां तुझे सलाम गीत पर परफॉर्म करते वक्त थमीं फौजी की सांसें, लोग अभिनय समझ तालियां बजाते रहे

Soldier dies while dancing : इंदौर। पूर्व सैनिक बलजीत योग शिविर में मां तुझे सलाम गीत पर प्रस्तुति देते देते दुनिया को अलविदा कह गए। कथित तौर पर हार्ट अटैक से पूर्व सैनिक का निधन हो गया। जिस वक्त पूर्व...
featured-img

Soldier dies while dancing : इंदौर। पूर्व सैनिक बलजीत योग शिविर में मां तुझे सलाम गीत पर प्रस्तुति देते देते दुनिया को अलविदा कह गए। कथित तौर पर हार्ट अटैक से पूर्व सैनिक का निधन हो गया। जिस वक्त पूर्व सैनिक की सांसें उखड़ीं उस वक्त काफी लोग मौजूद थे, मगर किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी। इधर, पूर्व सैनिक के निधन के बाद परिजनों ने बलजीत की आंखें दान कर दी हैं। जिसके चलते हम सब पूर्व सैनिक की आंखें किसी और के रुप में जरुर देख पाएंगे।

इंदौर में पूर्व सैनिक बलजीत फूटी कोठी क्षेत्र में लोगों को योग सिखाने गए थे। वो अपनी टीम के साथ जगह-जगह योग शिविर का आयोजन करते थे। जिसमें पहले टीम देशभक्ति गीतों पर डांस परफॉर्म करती थी। इसके बाद योगाभ्यास कराया जाता था। यहां भी बलजीत टीम के साथ प्रस्तुति देने आए थे।

गाने का सीन नहीं समझे लोग

वीडियो में दिख रहा है कि बलजीत मां तुझे सलाम गाने पर पूरे जोश के साथ परफॉर्म करने के बाद गाने के स्वरों के साथ खुद भी शांत हो जाते हैं। वो लड़खड़ाकर मंच पर लेट जाते हैं। लोग समझते हैं कि यह गाने का कोई सीन है। मगर जब कोई हलचल नहीं दिखती तो लोग संभालते हैं। बलजीत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, मगर तब तक बलजीत की सांसें थम चुकीं थीं।

यह भी पढ़ें : New Rules from 1st June: 01 जून से लागू होंगे ये बड़े बदलाव, हर जेब पर पड़ेगा असर

बलजीत की आंखें अब भी जिंदा

पूर्व सैनिक बलजीत के निधन के बाद परिजनों ने भी नेक पहल की है। उन्होंने बलजीत के पार्थिव देह की आंखें दान करने की बात कही है। अब बलजीत की आंखें किसी और की जिंदगी रोशन करेंगी। हम किसी और रुप में बलजीत की आंखों का दीदार कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें : Education Minister Reached Topper's House : 10वीं क्लास की टॉपर निधि के घर पहुंचे शिक्षा मंत्री, बोले- इतने नंबर

यह भी पढ़ें : Cows Air Conditioner Hospital Sirohi : गायों का एयर कंडीशंड हॉस्पिटल, 50 डिग्री तापमान में ऐसे रखते हैं ख्याल !

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो