राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Election Result 2024: हरियाणा में कांग्रेस रुझानों में आगे, जम्मू-कश्मीर में गठबंधन स्पष्ट बहुमत की तरफ

Election Result 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के लिए आज वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस हरियाणा में आगे चल रही है। गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर में इस बार...
10:00 AM Oct 08, 2024 IST | Ritu Shaw

Election Result 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के लिए आज वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस हरियाणा में आगे चल रही है। गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर में इस बार 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। जबकि हरियाणा में 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान (Election Result 2024) हुआ था। हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी थी। लेकिन पार्टी फिलहाल इस लक्ष्य में नाकाम होती नजर आ रही है। जबकि दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) का गठबंधन स्पष्ट बहुमत की तरफ आगे बढ़ रहा है।

जम्मू-कश्मीर रुझान

नवीनतम लीड से पता चलता है कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के गठबंधन ने जम्मू और कश्मीर में 90 में से 46 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है, जहां तीन चरणों (18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर) में मतदान हुआ था। जम्मू और कश्मीर में 2014 के बाद से पहली बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। इस दौरान राज्य ने अनुच्छेद 370 हटने जैसा बड़ा परिवर्तन देखा है।

हरियाणा के रुझान
जम्मू-कश्मीर के रुझान

यह भी पढ़ें- "मैं ठीक हूं...चिंता की कोई बात नहीं" तबियत बिगड़ने की अफवाहों पर रतन टाटा का बड़ा बयान

Tags :
Congress ahead in HaryanaCongress election trends 2024Congress leads in HaryanaCongress trends in HaryanaCongress-National Conference allianceCongress-National Conference election trendsCongress-NC alliance J&K majorityCongress-NC alliance majorityCongress-NC leads in J&KElection Result 2024Haryana election trends 2024J&K election result 2024J&K election updatesJammu and Kashmir assembly election 2024Jammu and Kashmir clear majority
Next Article