भीगेगी दिल्ली! अगले 48 घंटे तक झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें अचानक बारिश क्यों हो रही है?
Delhi Weather Update: आसमान से बरसती बूंदें और गुमसुम सूरज, दोनों ने मिलकर मौसम का मिजाज बदल दिया है। दिल्ली-एनसीआर में इस समय शुक्रवार की सुबह से ही झमाझम बारिश ने दिल्लीवालों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया। सड़कों पर पानी के जमाव और गहराते बादलों ने ठंडक बढ़ा दी है।
सुबह की चाय के साथ खिलखिलाती धूप का इंतजार कर रहे दिल्लीवालों को आज निराशा हाथ लगी। बूंदाबांदी से शुरू हुआ यह सिलसिला झमाझम बारिश में बदल गया और सूरज ने मानो छुट्टी पर जाने का फैसला कर लिया। महिपालपुर, पालम, नजफगढ़ और धौला कुआं जैसे इलाकों में बारिश रुक-रुककर हो रही है। (Delhi Weather Update) मौसम विभाग की मानें तो यह बारिश जल्द थमने वाली नहीं है। शुक्रवार और शनिवार को बारिश का दौर जारी रहेगा, वहीं रविवार को भारी कोहरे की चादर ओढ़ेगी दिल्ली। यह वीकेंड यकीनन दिल्लीवालों के लिए ठंड और गीले मौसम का अनुभव लेकर आया है।
क्यों हो रही है बिन मौसम बरसात?
मौसम विभाग के मुताबिक, यह पश्चिमी विक्षोभ, जो ईशान की ओर से चलने वाली ख़ामोश फ़िज़ाओं से टकरा, दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में बेमौसम बारिश कर गयी। इसका प्रभाव केवल दिल्ली तक सीमित नहीं है: उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। अगले दो दिनों तक यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है। कुल मिलाकर, उत्तर भारत में नए साल का स्वागत ठंड और खराब मौसम के साथ होने वाला है।
दिल्ली में तापमान में आएगी गिरावट
बारिश के चलते दिल्ली के तापमान में गिरावट का दौर जारी है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक था। लेकिन 31 दिसंबर तक यह तापमान 6 डिग्री तक गिरने की संभावना है। आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने के आसार हैं, जिससे दिल्लीवालों को ठिठुरने के लिए तैयार रहना होगा।
प्रदूषण में हो सकता है सुधार
शुक्रवार सुबह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 372 दर्ज किया, जो "बहुत खराब" श्रेणी में आता है। हालांकि, बारिश के चलते हवा में घुले प्रदूषक कणों के साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है। बारिश के बाद प्रदूषण में सुधार देखने को मिल सकता है, जो दिल्लीवासियों के लिए राहत की बात है।
यह भी पढ़ें: “मैं माफी मांगता हूं…” मीराबाई पर बयान देकर बुरे फंसे केंद्रीय कानून मंत्री, अब बोले- सपने में भी नहीं कर सकता अपमान