Friday, April 4, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

घर आए, पांव छुए और धड़ाधड़ कर दी फायरिंग...दिवाली की रात चाचा-भतीजा की हत्या, डबल मर्डर से दहली दिल्ली!

Delhi Shahdara Double Murder: देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली की रोशनी वाली रात किसी के लिए मातम की काली रात बनकर आई. शाहदरा में दिवाली की रात एक ही परिवार के दो चिराग कुछ ही सेकेंड में बुझ गए....
featured-img

Delhi Shahdara Double Murder: देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली की रोशनी वाली रात किसी के लिए मातम की काली रात बनकर आई. शाहदरा में दिवाली की रात एक ही परिवार के दो चिराग कुछ ही सेकेंड में बुझ गए. मिली जानकारी के मुताबिक शाहदरा (Delhi Shahdara Double Murder) के फर्श बाजार थाना इलाके की बिहारी कॉलोनी में बीती रात फायरिंग का मामला सामने आया जहां हमलावरों ने घर के अंदर घुसकर 3 लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. इस हमले में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक का 10 साल का बेटा घायल है.

पुलिस के मुताबिक इस वारदात में 40 साल के आकाश शर्मा उर्फ ​​छोटू और उनके भतीजे 16 साल के ऋषभ शर्मा की मौत हो गई. जबकि कृष शर्मा फिलहाल घायल है. पुलिस का कहना है कि मृतक अपने परिवार के साथ शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में घर के बाहर दिवाली मना रहा था इसी दौरान रात करीब 8 बजे हथियारबंद लोग वहां पहुंचे और हमला किया.

दिवाली की रात पूरी प्लानिंग से मर्डर!

बता दें कि इस पूरी वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जहां पीले कुर्ते में मृतक आकाश और ऋषभ गली में पटाखे छुड़ा रहे हैं और इसी दौरान स्कूटी पर बैठकर दो लोग आते हैं और उनमें से एक शख्स नीचे उतरता है और पहले आकाश के पांव छूता है. इसके बाद अचानक वह बंदूक निकालता है और आकाश पर फायरिंग कर देता है.

इसके बाद आकाश घर के अंदर भागता है तो हमलावर और फायरिंग करता है. वहीं हमले के दौरान वहां पटाखा चला रहा ऋषभ हमलावरों के पीछे भागता है तो स्कूटी सवार भागते हुए हमलावर ऋषभ को भी गोली मार देते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं.

आपसी रंजिश पड़ गई भारी!

पुलिस का शुरूआती जांच के बाद कहना है कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है जो वारदात के दौरान हमलावरों के साथ ही था. इधर मृतक आकाश के भाई योगेश का कहना है कि उनके भाई ने कुछ समय पहले एक शख्स कुछ उधार दिए थे और अब वापस मांगने पर वह धमकी देने लगा.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो