राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Delhi Rohini Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार में एक बार फिर धमाका, जांच में जुटी कई टीमें

Delhi Rohini Blast: दिल्ली के रोहिणी इलाके के प्रशांत विहार में गुरुवार सुबह एक और धमाके की खबर से हड़कंप मच गया। घटना एक पार्क की बाउंड्री वॉल के पास हुई, जहां एक सफेद पाउडर बिखरा पाया गया। पुलिस और...
04:08 PM Nov 28, 2024 IST | Ritu Shaw

Delhi Rohini Blast: दिल्ली के रोहिणी इलाके के प्रशांत विहार में गुरुवार सुबह एक और धमाके की खबर से हड़कंप मच गया। घटना एक पार्क की बाउंड्री वॉल के पास हुई, जहां एक सफेद पाउडर बिखरा पाया गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही हैं। दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, धमाके की सूचना सुबह 11:48 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

स्कूटर में धमाका

धमाका एक स्कूटर में हुआ, और पास में खड़े एक तिपहिया वाहन के चालक को मामूली चोटें आईं। धमाके के कारण आस-पास की दुकानों को बंद करवा दिया गया है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बम डिटेक्शन टीम, डॉग स्क्वाड, और दिल्ली पुलिस की विशेष टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं।

पिछले महीने हुआ धमाका

पिछले महीने भी इसी इलाके में एक बड़ा धमाका हुआ था, जो सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास हुआ था। उस घटना में दीवार और पास खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था। पुलिस का कहना है कि आज का धमाका कम तीव्रता का था और इसे पिछले महीने हुए धमाके से जोड़ना अभी संभव नहीं है।

गुरुवार के धमाके के दौरान एक सफेद पाउडर बरामद हुआ है, जिसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। इस बीच, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू कर दी है।

पिछले महीने हुए धमाके की जांच में यह सामने आया था कि वह घटना संभवतः एक कच्चे बम के कारण हुई थी। लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि कूड़े में पड़े औद्योगिक कचरे और जलती हुई सिगरेट की वजह से विस्फोट हुआ था।

गुरुवार के धमाके के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और सीआरपीएफ की टीमें भी सतर्क हो गई हैं। पुलिस ने बताया कि इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों से शांत रहने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें: Hemant Soren CM Oath: सीएम बनने से पहले अग्निवीरों के लिए हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, 4 बजे लेंगे शपथ

Tags :
delhi blastdelhi explosiondelhi policeDelhi Rohini Blastprashant viharprashant vihar pvrpvr prashant vihar
Next Article