• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दिल्ली को मिली पहली महिला मुख्यमंत्री! रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान, BJP ने खेला मास्टरस्ट्रोक

लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगा दी है।
featured-img

Delhi New CM: दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव आने जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगा दी है। बीते कई दिनों से चर्चा थी कि दिल्ली को पहली महिला मुख्यमंत्री मिल सकती है, और अब यह अटकलें सच साबित हो गई हैं। रेखा गुप्ता 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। उन्होंने दिल्ली की सत्ता की रेस में सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली है। खास बात यह है कि रेखा गुप्ता वर्तमान में बीजेपी की इकलौती महिला मुख्यमंत्री होंगी, जिससे पार्टी को महिलाओं के बीच मजबूत समर्थन मिलने की उम्मीद है।

12 दिन बाद खत्म हुआ सस्पेंस

बीजेपी ने बीते 12 दिनों तक नए मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बनाए रखा था। इस बीच कई नामों की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन आखिरकार बुधवार शाम को बीजेपी नेतृत्व ने रेखा गुप्ता के नाम पर अंतिम फैसला लिया, जिससे सभी अटकलों पर विराम लग गया।

रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने से दिल्ली की राजनीति में नई दिशा और ऊर्जा देखने को मिलेगी। पार्टी को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में दिल्ली में बीजेपी को और मजबूत किया जा सकेगा। अब देखना होगा कि वह अपनी नई भूमिका में क्या बड़े फैसले लेती हैं और कैसे दिल्ली के विकास को गति देती हैं।

बीजेपी ने हटाया नए सीएम के नाम से पर्दा

बुधवार शाम को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया। दिल्ली बीजेपी के एक बड़े नेता की मानें तो जिस दिन विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे, उसी दिन रेखा गुप्ता का नाम फाइनल कर लिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, रेखा गुप्ता का महिला होना और संघ से उनका जुड़ाव मुख्यमंत्री पद तक पहुंचने में मददगार साबित हुआ।

कौन हैं रेखा गुप्ता?

रेखा गुप्ता शालीमार बाग से जीतकर आई हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी वंदना कुमारी को हराकर जीत दर्ज की। दिलचस्प बात यह है कि बीते दो चुनावों में वंदना कुमारी ने रेखा गुप्ता को हराया था, लेकिन इस बार उन्होंने बाजी मार ली। रेखा गुप्ता का संघ के साथ मजबूत संबंध रहा है, जिससे उन्हें संगठन का समर्थन मिला।

90 दिन का रोडमैप तैयार करने का निर्देश

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली के संभावित मुख्यमंत्री और मंत्रियों को 90 दिन का कार्ययोजना प्लान तैयार करने के निर्देश दिए थे। पहले 15 दिन: मुख्यमंत्री और मंत्री क्या बड़े फैसले लेंगे, अगले 30 दिन: सरकार की प्राथमिकताएं क्या होंगी?

 दिल्ली के विकास को लेकर सरकार क्या बड़े कदम उठाएगी?

यह खास बात है कि बीजेपी आलाकमान ने केवल 48 विधायकों से ही यह रोडमैप तैयार करने को कहा था, जिससे यह पहले ही स्पष्ट था कि मुख्यमंत्री के लिए कुछ चुनिंदा नामों पर विचार किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh Contaminated Water: जल प्रदूषण के दावे पर सीएम योगी का जवाब, बोले- '56 करोड़ की आस्था से खिलवाड़..'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो