• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Delhi MLAs Suspend: AAP के 12 विधायक सदन से निष्कासित, CAG रिपोर्ट से बढ़ी सियासी गर्मी

Delhi MLAs Suspend: दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (AAP) के 12 विधायकों को सदन से निष्कासित कर दिया।
featured-img

Delhi MLAs Suspend: दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया, जब स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (AAP) के 12 विधायकों को सदन से निष्कासित कर दिया। इनमें नेता प्रतिपक्ष आतिशी और वरिष्ठ नेता गोपाल राय भी शामिल हैं। ये सभी विधायक उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के अभिभाषण के दौरान नारेबाजी कर रहे थे।

AAP विधायकों का निष्कासन

निष्कासित किए गए विधायकों में वीर सिंह ढींगन, मुकेश अहलावत, चौधरी जुबैर अहमद, अनिल झा, विशेष रवि और जरनैल सिंह जैसे प्रमुख नेता भी शामिल हैं। इस फैसले के बाद AAP ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। आतिशी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बी. आर. अंबेडकर की तस्वीर हटाकर उनका अपमान किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा, "भाजपा ने बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर हटाकर अपना असली रंग दिखा दिया है। क्या वे मानते हैं कि मोदी बाबासाहेब की जगह ले सकते हैं?" उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने दिल्ली सचिवालय और विधानसभा से भी अंबेडकर की तस्वीरें हटवाई हैं।

CAG रिपोर्ट से खुलेंगे घोटालों के राज?

इस घटनाक्रम के बीच, दिल्ली की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार मंगलवार को नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की 14 रिपोर्टें पेश करने जा रही है। ये रिपोर्टें आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई वित्तीय अनियमितताओं को उजागर कर सकती हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "CAG की रिपोर्ट AAP सरकार के काले कारनामों की सूची है। चुनाव के दौरान हमने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि जो भी भ्रष्टाचार करेगा, उसे जवाब देना होगा। आज उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद जब CAG रिपोर्ट पेश होगी, तो जनता के सामने सारी सच्चाई आ जाएगी।"

दिल्ली के मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने भी AAP सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "CAG की रिपोर्ट आज सदन में पेश होगी, जिसमें केजरीवाल सरकार के घोटालों का पर्दाफाश होगा। अरविंद केजरीवाल ने इसे पिछले तीन सालों तक छुपाकर रखा था, क्योंकि उन्हें पता था कि उनके घोटाले जनता के सामने आ जाएंगे।"

AAP सरकार पर आरोपों की बौछार

दिल्ली सरकार के मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने भी AAP सरकार की आलोचना करते हुए कहा, "AAP सरकार का परिणाम विनाशकारी रहा। उनके सभी मंत्री जेल में हैं। आज उनकी सभी मंत्रालयों की CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसमें उनके भ्रष्टाचार की पोल खुलेगी।"

आगे क्या?

CAG रिपोर्ट के पेश होने के बाद विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। 26 फरवरी को सुबह 11 बजे से इस प्रस्ताव पर बहस शुरू होगी। इसके बाद दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Ambedkar Bhagat Singh Photo: दिल्ली सीएम ऑफिस से अंबेडकर की तस्वीर हटाने के आरोप पर बीजेपी का पलटवार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो