राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

रमेश बिधूड़ी: बीजेपी का वो चेहरा जिनका विवादों से है चोली-दामन का रिश्ता! आतिशी के सामने लड़ रहे हैं चुनाव

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान के बाद अब कांग्रेस हमलावर मोड में आ गई है.
01:54 PM Jan 05, 2025 IST | Rajasthan First

BJP Candidate Ramesh Bidhuri: दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर बयानबाजी और राजनीतिक सरगर्मियों का दौर तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. राजधानी की हॉट सीट मानी जाने वाली कालका जी विधानसभा से बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी पर एक बार फिर भरोसा जताया है और टिकट मिलने के साथ ही बिधूड़ी सुर्खियों में आ गए हैं. वजह उनके बिगड़े बोल, जी हां, रमेष बिधुड़ी का एक बार फिर अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में है.

हाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि लालू यादव झूठ बोलते थे कि वे बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह बना देंगे वो बना नहीं बना पाए लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कालका जी के सुधार कैंप के सामने वाली, अंदर वाली सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह बना देंगे. इस बयान के बाद अब कांग्रेस हमलावर मोड में आ गई है.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस बयान पर ऐतराज जताते हुए कहा है कि "यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत, ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे."

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रमेश बिधूड़ी अपने बयानों के चलते चर्चा में है, इससे पहले भी वो अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोर चुके हैं. इससे पहले बिधूड़ी का बसपा सांसद दानिश अली और मुसलमानों पर दिया बयान काफी विवादों में रहा था. आइए जानते हैं कौन है रमेश बिधूड़ी?

कौन है बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी?

दरअसल बीजेपी ने इस बार दिल्ली के चुनावों में कालकाजी विधानसभा सीट से 2 बार के सांसद और 3 बार के विधायक रहे रमेश बिधूड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी ने मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी को टिकट दिया है. ऐसे में बिधूड़ी के मैदान में उतरने से कालकाजी सीट हॉट बन गई है.

पेशे से वकील रहे रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और बिधूड़ी 1993 से यहां की सियासत में सक्रिय हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज (एम) से उन्होंने वाणिज्य में ग्रेजुएशन किया और इसके बाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से उन्होंने एलएलबी की डिग्री हासिल की.

3 बार के विधायक हैं बिधूड़ी

रमेश बिधूड़ी इससे पहले तुगलकाबाद विधानसभा सीट से 3 बार बीजेपी से विधायक रहे हैं. 2003 में वो पहली बार विधायक बने थे और इसके बाद 2013 में बिधूड़ी तीसरी बार विधायक का चुनाव जीते.

वहीं 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने उन्हें दक्षिणी दिल्ली से अपना उम्मीदवार बनाया जहां उन्होंने शानदार जीत हासिल की. इसके बाद 2019 में भी उन्हें बीजेपी ने दक्षिणी दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा और बिधूड़ी ने इस बार कांग्रेस के विजेंद्र सिंह और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा को चुनावी शिकस्त दी.

पहले भी बयानों से रहे विवादों में

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब रमेश बिधूड़ी ने विवादित बयान दिया है इससे पहले उन्होंने 2023 में लोकसभा में तत्कालीन सांसद दिनेश अली को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था जिस पर खूब हंगामा हुआ था.

वहीं इससे पहले 2023 में मुसलमानों को लेकर भी उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी तो वहीं 2017 में यूपी में भी विवादित बयान दिया था. रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था तब माना जा रहा था कि उनके बयानों के चलते ही बीजेपी ने किनारा किया है.

सोनिया गांधी पर बिगड़े थे बोल 

वहीं इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने 2017 में कांग्रेस पर हमला करने के लिए सोनिया गांधी के इतालवी मूल का मुद्दा उठाते हुए एक बयान दिया था. बिधूड़ी ने मथुरा में एक जनसभा के दौरान कहा था कि "इटली में ऐसे संस्कार होते होंगे कि शादी के 5-7 महीने बाद पोता या पोती भी आ जाए लेकिन भारतीय संस्कृति में ऐसे संस्कार नहीं हैं."

Tags :
atishi marlena vs ramesh bidhuripriyanka gandhiramesh bidhuriramesh bidhuri controversial statementramesh bidhuri danish ali controversyramesh bidhuri in newsramesh bidhuri latest newsramesh bidhuri newsramesh bidhuri on atishiramesh bidhuri speechramesh bidhuri statementramesh bidhuri videoramesh bidhuri viral videoआतिशी दिल्ली मुख्यमंत्रीकालका विधानसभा दिल्लीदिल्ली विधानसभा चुनाव 2025बीजेपी नेता रमेश बिधुड़ीरमेश बिधुड़ीरमेश बिधुड़ी बयानरमेश बिधुड़ी बीजेपीरमेश बिधुड़ी विवादित बयानरमेश बिधूड़ी
Next Article