• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

DCW Contractual Employees Removed: दिल्ली महिला आयोग में बड़ा बदलाव, सभी संविदा कर्मचारियों की हटाने का आदेश

DCW Contractual Employees Removed: दिल्ली महिला आयोग (DCW) के सहायक सचिव ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसके तहत सभी संविदा कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाएगा। यह निर्णय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (DCW) द्वारा अप्रैल...
featured-img

DCW Contractual Employees Removed: दिल्ली महिला आयोग (DCW) के सहायक सचिव ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसके तहत सभी संविदा कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाएगा। यह निर्णय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (DCW) द्वारा अप्रैल 2024 में जारी दिशा-निर्देशों के बाद लिया गया है।

यह कदम दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद उठाया गया है, जो DCW के प्रशासनिक ढांचे में एक बड़ा फेरबदल को दर्शाता है। इस निर्णय का प्रभाव आयोग के कार्यबल और संचालन पर पड़ने की संभावना है।

इस फैसले का कारण?

आयोग के सूत्रों का कहना है कि यह कदम संस्थान की कार्यक्षमता को बढ़ाने और संसाधनों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। हालांकि, यह भी चिंता व्यक्त की जा रही है कि इस निर्णय से कई संविदा कर्मचारियों की आजीविका प्रभावित होगी।

कब शुरू होगी नई भर्ती

विशेषज्ञों का मानना है कि इस बदलाव का दीर्घकालिक असर होगा, जिससे DCW के विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों पर प्रभाव पड़ सकता है। सरकार की ओर से अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि नए कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया कब शुरू होगी।

इस मामले में DCW की प्रतिक्रिया और आगे की योजना के बारे में जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच इस बदलाव को लेकर असमंजस बना हुआ है, जबकि महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Salman Khan Threat Apology: सलमान खान को धमकी भेजने वाले ने मांगी माफी, बोला- 'मैसेज गलती से..

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो