Congress Campaign: अमित शाह के बयान पर बवाल, कांग्रेस ने शुरू किया 150 शहरों में अभियान
Congress Campaign: कांग्रेस ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए एक देशव्यापी अभियान शुरू किया। पार्टी ने उन पर संविधान पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान डॉ. बी.आर. अंबेडकर पर “जानबूझकर हमला” करने का आरोप लगाया है।
अमित शाह का विवादित बयान
शाह ने कहा था कि, “यह फैशन बन गया है कि लोग अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर कहते रहते हैं...अगर उन्होंने भगवान का नाम इतनी बार लिया होता, तो वे सात जन्मों के लिए स्वर्ग में जगह पा लेते।”
प्रधानमंत्री और शाह की आलोचना
विपक्षी दलों ने शाह के बयान को आंबेडकर का अपमान बताया। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर की विरासत को मिटाने का प्रयास किया है।
देशभर में 150 प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने बताया कि 22 और 23 दिसंबर को देशभर में 150 प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएंगी। इनमें कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सांसद, साथ ही कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सदस्य भाग लेंगे।
‘बाबासाहेब आंबेडकर सम्मान यात्रा’ का आयोजन
24 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी जिला मुख्यालयों में ‘बाबासाहेब आंबेडकर सम्मान यात्रा’ आयोजित करेगी। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अंबेडकर की मूर्तियों पर माल्यार्पण करेंगे और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे।
भाजपा पर संविधान को न मानने का आरोप
खेड़ा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने कभी संविधान को दिल से स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा, “वे संविधान पर हाथ रखकर शपथ लेते हैं, लेकिन यह केवल मजबूरी है। कभी-कभी तो वे कहते हैं कि अगर उन्हें 400 से अधिक लोकसभा सीटें मिल जाएं, तो वे संविधान बदल देंगे।”
महात्मा गांधी के ऐतिहासिक अधिवेशन की शताब्दी
खेड़ा ने यह भी घोषणा की कि महात्मा गांधी के 1924 के बेलगावी अधिवेशन की शताब्दी के अवसर पर 26 दिसंबर को कांग्रेस कार्य समिति की विस्तारित बैठक और 27 दिसंबर को एक रैली आयोजित की जाएगी।
कांग्रेस की कार्य योजना पर चर्चा
खेड़ा ने कहा कि इस अवसर पर कांग्रेस के छोटे और मध्यम अवधि के कार्य योजनाओं पर चर्चा की जाएगी और पार्टी के भविष्य के कदम तय किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: PM Modi Visit Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे कुवैत, द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी नई मजबूती
.