राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

CM Atishi vs Ramesh Bidhuri: फिर बिगड़े बिधूड़ी के बोल, सीएम आतिशी को कह डाला 'हिरणी'

CM Atishi vs Ramesh Bidhuri: दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। बीजेपी नेता और कालकाजी विधानसभा से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी (CM Atishi vs Ramesh Bidhuri) ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया...
03:49 PM Jan 15, 2025 IST | Ritu Shaw

CM Atishi vs Ramesh Bidhuri: दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। बीजेपी नेता और कालकाजी विधानसभा से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी (CM Atishi vs Ramesh Bidhuri) ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया, जिसे लेकर विपक्षी दलों ने कड़ी आपत्ति जताई है।

"जंगल में हिरणी की तरह घूम रही हैं आतिशी"

रमेश बिधूड़ी ने आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा, “दिल्ली की जनता नरक भोग रही है गलियों में...गलियों की हालत देखिए...कभी आतिशी नहीं गई मिलने लोगों से। लेकिन अब चुनाव के समय जैसे जंगल में हिरणी भागती है वैसे आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरणी जैसे घूम रही हैं।”

पुराने विवादित बयान

यह पहली बार नहीं है जब बिधूड़ी ने आतिशी के खिलाफ विवादित बयान दिया हो। 6 जनवरी को रोहिणी में एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने आतिशी पर टिप्पणी करते हुए कहा था, “यह मार्लेना (आतिशी का पुराना उपनाम) सिंह बन गई, नाम बदल लिया। केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाई थी कि कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे, मार्लेना ने बाप बदल लिया। पहले मार्लेना थी, अब सिंह बन गई। यही इनका चरित्र है।”

बिधूड़ी के इस बयान पर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली बीजेपी मीडिया विभाग के प्रमुख प्रवीन शंकर कपूर ने बयान जारी कर कहा कि राजनीतिक नेताओं को "व्यक्तिगत, लैंगिक या पारिवारिक टिप्पणियों" से बचना चाहिए।

आतिशी ने की भावुक प्रतिक्रिया

इन टिप्पणियों पर आतिशी ने भावुक होकर जवाब दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, "मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं कि मेरे पिता पूरी ज़िंदगी एक शिक्षक रहे, उन्होंने गरीब और निम्न-मध्यम वर्ग के हजारों बच्चों को पढ़ाया। अब वह 80 साल के हैं और इतने बीमार हैं कि बिना सहारे चल भी नहीं सकते। क्या आप (रमेश बिधूड़ी) चुनाव के लिए इतनी गंदी राजनीति करेंगे? उन्होंने मेरे पिता को गाली दी है। मुझे नहीं लगा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है।”

दिल्ली में मतदान और परिणाम

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी। चुनाव में आतिशी और रमेश बिधूड़ी के बीच मुकाबले को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें: आसाराम बापू 11 साल बाद खुली हवा में...75 दिन जेल से बाहर कहां रहेंगे, क्या करेंगे? सबकुछ जानिए

Tags :
atishiCM Atishi vs Ramesh BidhuriDelhi electionramesh bidhuri
Next Article