छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने मारी SUV कार को टक्कर, 6 लोगों की मौत
Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह सड़क दुर्घटना छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में हुई है। बता दें एक गलत दिशा में आ रहे ट्रक ने SUV कार को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे (Chhattisgarh Road Accident) में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों का हॉस्पिटल में इलाज जारी है। इसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पारिवारिक समारोह से लौट रहे थे:
बता दें इस घटना के बाद जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में घायल लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ के बालोद जिले डौंडी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक SUV कार में सवार लोग एक पारिवारिक समारोह से लौट रहे थे। लेकिन तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को भयंकर टक्कर मार दी। इसमें छह लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए।
एसयूवी में सवार थे 13 लोग:
बता दें इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ''दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हुई। एसयूवी में 13 लोग सवार थे। इसमें से हादसे के बाद छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर घायल हो गए। पांच महिलाओं और एक बच्चे समेत सात घायल लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बिलासपुर में भी हुआ था ऐसा ही हादसा:
बात दें इससे पहले एक भयानक सड़क हादसा छत्तीसगढ़ बिलासपुर में भी हुआ था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गुमगा के पास हुए सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई थी। यह हादसा इतना भयानक था कि शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Jagdeep Dhankhar: बीजेडी ने जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से दूरी बनाई, विपक्ष को समर्थन देने से किया इनकार
.