राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सियासी रामायण! छत्तीसगढ़ में CM विष्णुदेव को ‘राम’, बघेल को ‘रावण’ दिखाया..."जानें इसके पीछे की कहानी"

Chattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ की सियासत में एक नए विवाद ने तूल पकड़ लिया है, जब बीजेपी की आईटी सेल द्वारा वायरल किए गए एक वीडियो में राजनीतिक संदेश दिए गए। वीडियो में मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं को राम की...
04:26 PM Jan 11, 2025 IST | Rajasthan First

Chattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ की सियासत में एक नए विवाद ने तूल पकड़ लिया है, जब बीजेपी की आईटी सेल द्वारा वायरल किए गए एक वीडियो में राजनीतिक संदेश दिए गए। वीडियो में मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं को राम की भूमिका में दिखाया गया है, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को दशरथ और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को रावण के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इस वीडियो के वायरल होते ही छत्तीसगढ़ में राजनीतिक माहौल गरमा गया है और दोनों पक्षों के बीच तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। (Chattisgarh Politics) कांग्रेस ने इसे बीजेपी की गहरी साजिश बताया है, वहीं बीजेपी इसे राज्य की सियासत में एक नया मोड़ मान रही है। इस वीडियो के जरिए क्या राजनीतिक रणनीति छिपी है, यह सवाल अब राजनीतिक गलियारों में उठने लगा है।

भूपेश बघेल का तीखा पलटवार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं के खिलाफ भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध जताया है। बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी PR टीम के माध्यम से खुद को "प्रभु राम" का रूप दिखाकर राज्य के नेताओं को राक्षस की तरह चित्रित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि साईं द्वारा भगवान राम से अपनी तुलना करना छत्तीसगढ़ की जनता की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है। बघेल ने इसे एक सोची-समझी साजिश और राजनीतिक खेल करार दिया, जो राज्य में धार्मिक ध्रुवीकरण की ओर इशारा करता है।

वीडियो के राजनीतिक निहितार्थ

यह वीडियो न केवल छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा रहा है, बल्कि इससे राज्य के प्रमुख नेताओं के बीच खींचतान भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगियों को रामायण के पात्रों के रूप में दिखाए जाने के बाद से कांग्रेस ने इसे सत्ता की नाकामियों से ध्यान भटकाने की साजिश बताया है। बीजेपी ने इसे राज्य में अपने राजनीतिक नायकत्व को स्थापित करने का प्रयास बताया है, जबकि विपक्ष इसे एक अवसरवादी कदम मान रहा है। इस वीडियो ने छत्तीसगढ़ के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य को पूरी तरह बदल दिया है और आगामी चुनावों को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म कर दिया है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में ह्वेनसांग का जिक्र किया, क्या छिपा है इस ऐतिहासिक कहानी में?

Tags :
Bhupesh BaghelBhupesh Baghel RaavanBhupesh Baghel TweetChattisgarh PoliticsChhattisgarh Politics NewsCM Vishnu Dev Sai RamPolitical ControversyRamayan Video ChhattisgarhReligion and Politicsछत्तीसगढ़ सियासतमुख्यमंत्री विष्णुदेव साईं रामरामायण वीडियो छत्तीसगढ़सियासी वीडियो छत्तीसगढ़
Next Article