• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Chhattisgarh Naxalites: पुलिस मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने कर दी महिला की हत्या, सर्च ऑपरेशन जारी

Chhattisgarh Naxalites: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक 40 वर्षीय महिला की पुलिस मुखबिर होने के शक में हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी। यह वारदात मड्डेड थाना क्षेत्र के लाड़ेड गांव...
featured-img

Chhattisgarh Naxalites: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक 40 वर्षीय महिला की पुलिस मुखबिर होने के शक में हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी। यह वारदात मड्डेड थाना क्षेत्र के लाड़ेड गांव में हुई, जहां नक्सलियों ने महिला को उसके घर से अगवा कर लिया और पास के पहाड़ी क्षेत्र में ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतका का नाम यलम सुक्का था। घटना शनिवार की है, जब नक्सलियों ने उसे गांव से उठाकर ले जाने के बाद एक सुनसान स्थान पर उसकी हत्या कर दी। मौके से पुलिस ने माओवादियों के मड्डेड क्षेत्रीय समिति द्वारा छोड़ा गया एक पर्चा बरामद किया। पर्चे में नक्सलियों ने यलम सुक्का पर 2017 से पुलिस मुखबिर के रूप में काम करने का आरोप लगाया था।

सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है ताकि इस अपराध में शामिल नक्सलियों को पकड़ा जा सके। इस हत्या ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। गौरतलब है कि इस साल बस्तर संभाग, जिसमें सात जिले शामिल हैं, उनमें नक्सलियों द्वारा की गई हत्याओं की संख्या 60 से अधिक हो चुकी है। बीजापुर जिला इस हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है।

हाल ही की घटनाओं में, 6 दिसंबर को नक्सलियों ने बासागुड़ा क्षेत्र में एक महिला आंगनवाड़ी सहायक की हत्या कर दी थी। वहीं, 4 दिसंबर को दो अलग-अलग स्थानों पर पूर्व सरपंचों की हत्या की गई थी। इन सभी घटनाओं में पीड़ितों पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया गया था।

आम लोगों में डर का माहौल

इस बढ़ती हिंसा ने न केवल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि आम जनता के बीच भय और असुरक्षा की भावना भी बढ़ा दी है। प्रशासन ने इन घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाने और नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने का वादा किया है।

यह भी पढ़ें: Farmers Dilli Chalo Protest: एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए फिर से उठी किसानों की आवाज़, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो