Chhattisgarh Maoists Killed: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, 22 माओवादी ढेर, ऑपरेशन जारी
Chhattisgarh Maoists Killed: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में गुरुवार, 20 मार्च को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम 22 माओवादी मारे गए। बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुबह 7 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी रही, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया।
कांकेर जिले में एक अन्य मुठभेड़ के बाद चार और माओवादियों के शव बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ भीषण थी और इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर गंगालूर थाना क्षेत्र में संयुक्त टीम तैनात की गई थी, जो माओवादियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में जुटी थी। मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
फरवरी में भी हुई थी बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि 9 फरवरी को बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो सुरक्षा कर्मी शहीद हुए थे और 31 माओवादी मारे गए थे। इसके अलावा, फरवरी महीने में कुल 18 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी।
2025 में अब तक 81 से ज्यादा माओवादी ढेर
साल 2025 में अब तक 81 से ज्यादा माओवादी मारे जा चुके हैं। केंद्र सरकार ने माओवादी गतिविधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "मैं दोहराता हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद का पूरी तरह से सफाया कर देंगे ताकि किसी भी नागरिक को इसकी वजह से अपनी जान न गंवानी पड़े।"
मुख्यमंत्री ने जताया भरोसा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने भी इस बड़ी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "माओवाद एक कैंसर है और हम इसे मार्च 2026 तक राज्य से खत्म कर देंगे। हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।" फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Tariff War: अमेरिका भारत पर लगाएगा जवाबी टैरिफ, ट्रंप ने जताई उम्मीद- भारत घटाएगा शुल्क
.