Chhattisgarh IED Blast: नारायणपुर में नक्सलियों का बड़ा हमला, ITBP के 2 जवान शहीद
Chhattisgarh IED Blast: नारायणपुर जिले में एक दर्दनाक घटना में दो इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP) के शहीद हो गए। ये जवान आईटीबीपी के 53वें बटालियन से थे, जो नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट में शहीद हुए हैं। यह विस्फोट कोंडिल्यर गांव के पास अबुजहमद जंगल में दोपहर 12:10 बजे हुआ।
कई सुरक्षा बलों के जवान शामिल
पुलिस के अनुसार, सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम एक एंटी-नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी। जब यह टीम कोंडिल्यर गांव के पास पहुंची, तो वहां विस्फोट हुआ। इस ऑपरेशन में ITBP, सीमा सुरक्षा बल (BSF), और जिला रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे, जो ओर्चा, इरकभट्टि, और मोहंदी क्षेत्रों से चले थे।
हेलीकॉप्टर से ले जाया गया अस्पताल
इस विस्फोट में चार जवान घायल हुए, जिनमें ITBP और DRG के जवान शामिल थे। सभी चार घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दो ITBP जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी दो घायल जवानों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
कौन थे शहीद जवान
शहीद जवानों की पहचान अमर पंवार (36), जो महाराष्ट्र के सतारा के निवासी थे, और के राजेश (36), जो कर्नाटक के कदप्पा के निवासी थे, के रूप में हुई है। इस साल छत्तीसगढ़ में कुल 17 सुरक्षा जवानों की नक्सली हमलों में जान गई है, जबकि 191 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, 706 को गिरफ्तार किया गया है और 733 ने आत्मसमर्पण किया है।
.