• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Changes in AAP: 'आप' में बड़ा फेरबदल, सिसोदिया पंजाब प्रभारी, सौरभ को दिल्ली की कमान

Changes in AAP: आम आदमी पार्टी (AAP) में संगठनात्मक बदलाव करते हुए पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़े फैसले लिए।
featured-img

Changes in AAP: आम आदमी पार्टी (AAP) में संगठनात्मक बदलाव करते हुए पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़े फैसले लिए हैं। इन बदलावों के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि सौरभ भारद्वाज को दिल्ली की कमान सौंपी गई है।

सौरभ भारद्वाज दिल्ली के नए प्रदेश अध्यक्ष

सौरभ भारद्वाज को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। वे अब राजधानी में पार्टी संगठन की जिम्मेदारी संभालेंगे। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र दिल्ली में संगठन को मजबूत करने के लिए यह बदलाव किया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय को अब गुजरात भेजा गया है। अरविंद केजरीवाल ने उन्हें गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया है। आम आदमी पार्टी गुजरात में भी अपने संगठन को मजबूती देने में जुटी है, ऐसे में गोपाल राय की वहां तैनाती महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सत्येंद्र जैन को पंजाब का सह प्रभारी बनाया गया

इसके अलावा पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को पंजाब का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। सत्येंद्र जैन लंबे समय से पार्टी के साथ जुड़े हैं और अब उन्हें पंजाब में मनीष सिसोदिया का सहयोगी बनाया गया है।

संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज

AAP के इन बड़े फैसलों को आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। पार्टी संगठन को मजबूत करने और अलग-अलग राज्यों में अपनी पकड़ बढ़ाने की रणनीति के तहत यह फेरबदल किया गया है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपने विस्तार की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Group D Vacancies 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 53749 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो