• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Chandrababu Naidu On BJP Victory: "देश के आत्मसम्मान की जीत", दिल्ली चुनाव नतीजों पर बोले चंद्रबाबू नायडू

Chandrababu Naidu On BJP Victory: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर बधाई दी।
featured-img

Chandrababu Naidu On BJP Victory: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ऐतिहासिक जीत को देश की आत्मसम्मान की जीत बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस विजय के लिए बधाई दी और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों ने पीएम मोदी में अपना विश्वास जताया है।

शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नायडू ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली अब कूड़े और प्रदूषण से भरा शहर बन चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में सरकार पूरी तरह से विफल रही है और यह अब आगे जारी नहीं रह सकती।

"देश के आत्मसम्मान की जीत"

चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "27 साल बाद दिल्ली ने बीजेपी सरकार को चुना है। यह जीत सिर्फ बीजेपी या दिल्ली के लोगों की नहीं, बल्कि पूरे देश के आत्मसम्मान की जीत है।" उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि "नरेंद्र मोदी देश के लिए एक स्थायी विकास मॉडल तैयार कर रहे हैं। आज की जीत जनता के मोदी में विश्वास को दर्शाती है।"

"दिल्ली बना कूड़े और प्रदूषण का केंद्र"

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिल्ली की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा, "मैं किसी व्यक्ति विशेष की आलोचना नहीं कर रहा, लेकिन यह सच्चाई है कि दिल्ली की सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हैं और यह शहर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया है।"

उन्होंने आगे कहा कि भारत में आर्थिक सुधारों को लागू हुए 34 साल हो चुके हैं और इन सुधारों से सभी राज्यों को समान अवसर मिले। लेकिन कुछ राज्यों ने अपनी नीतियों और नेतृत्व के कारण अधिक प्रगति की, जबकि कुछ पिछड़ गए।

पंजाब सरकार पर भी साधा निशाना

चंद्रबाबू नायडू ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कभी देश का "अन्न भंडार" कहा जाने वाला पंजाब, जो रक्षा बलों में बड़ी संख्या में सैनिक भेजता था, अब ड्रग्स की चपेट में आ चुका है। उन्होंने कहा, "सही नेतृत्व और स्थिर नीतियां किसी भी राज्य की प्रगति में अहम भूमिका निभाती हैं। मोदी इस समय भारत के लिए सबसे सही नेता हैं, और अब दिल्ली ने भी एक मजबूत नेतृत्व को चुना है।"

बीजेपी की इस ऐतिहासिक जीत को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का प्रमाण माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: BJP Wins Delhi Election: दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद गरजे मोदी-शाह, बोले- झूठ के शासन का अंत हुआ

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो