Census Of India 2025: अगले साल होगी भारत की जनगणना केंद्र सरकार तैयारियों में जुटी
Census Of India 2025: काफी देरी के बाद अब केंद्र सरकार जनगणना कराने की तैयारी में जुट रही है। सरकार 2025 में जनगणना प्रक्रिया शुरू करने और 2026 तक इसे पूरा करने की संभावना जता रही है। गौरतलब है कि भारत में जनगणना का यह आयोजन चार साल की देरी के बाद किया जाएगा। पहले ये 2021 में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसमें देरी होती गई। जनगणना के बाद, भाजपा-नीत सरकार लोकसभा सीटों की परिसीमन प्रक्रिया शुरू करेगी, जो 2028 तक पूरी होने की उम्मीद है।
विपक्ष कर रहा जातिगत जनगणना की मांग
कांग्रेस-नेतृत्व वाली विपक्ष ने जाति आधारित जनगणना की मांग की है, हालांकि अभी तक जनगणना प्रक्रिया के विस्तृत विवरण सामने नहीं आए हैं। अगले साल की जनगणना में सामान्य और अनुसूचित जाति-जनजाति श्रेणियों के अंतर्गत उप-समुदायों की सर्वेक्षण करने की संभावना है। इसमें सामान्य, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या भी रिकॉर्ड की जाएगी।
इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता मणिकाम टैगोर ने कहा कि सरकार का जाति आधारित जनगणना न कराने का फैसला ओबीसी समुदायों के साथ धोखा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मोदी का जाति जनगणना कराने से इनकार ओबीसी समुदायों के साथ स्पष्ट धोखा है। यह हमारे लोगों को उनकी उचित प्रतिनिधित्व से वंचित कर रहा है।"
हाल ही में, राहुल गांधी ने वाशिंगटन, डीसी में छात्रों और फैकल्टी के साथ बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तब तक आरक्षण खत्म करने पर विचार नहीं करेगी जब तक भारत एक "निष्पक्ष स्थान" नहीं बन जाता। उन्होंने जाति जनगणना की आवश्यकता को दोहराते हुए कहा कि देश की 90 प्रतिशत जनसंख्या - ओबीसी, दलित और आदिवासी - को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जाति जनगणना एक सरल प्रक्रिया है, जो निम्न जातियों, पिछड़ी जातियों और दलितों की भागीदारी का आकलन करने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ें: Bandra Stampede: बांद्रा रेलवे स्टेशन की भगदड़ पर राहुल गांधी ने जताई चिंता, बीजेपी पर लगाए ये गंभीर आरोप
.