राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

TRP Game Zone CCTV Video: टीआरपी गेम जोन की सीसीटीवी फुटेज आई सामने, जानें कैसे लगी आग

TRP Game Zone CCTV Video: राजकोट। गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में आग लगने से 33 लोगों की जान चली गई है। भीषण हादसे में महिलाओं और रिश्तेदारों समेत कई मासूम बच्चों की जान चली गई है। कई...
08:46 AM May 27, 2024 IST | Prashant Dixit

TRP Game Zone CCTV Video: राजकोट। गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में आग लगने से 33 लोगों की जान चली गई है। भीषण हादसे में महिलाओं और रिश्तेदारों समेत कई मासूम बच्चों की जान चली गई है। कई परिवारों के बचे हुए सदस्य लापता हैं। उनकी न तो घटना स्थल से कोई जानकारी मिली है, न ही राजकोट के सिविल अस्पताल से कोई जानकारी मिली है। अब टीआरपी गेम जोन में लगे सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं जिनके आधार पर आग लगने के कारणों से परदा उठने लगा है।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज आई

टीआरपी गेम जोन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज (TRP Game Zone CCTV Video) सामने आई है। यह उस वक्त की है जब सबसे पहले आग भड़की थी। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक्सटेंशन एरिया में वेल्डिंग की वजह से आग लगी थी। कैंपस में मौजूद फायर एक्सटिंग्युशर्स का उपयोग भी आग बुझाने के लिए किया गया लेकिन वो आग की इंटेंसिटी (TRP Game Zone CCTV Video) के आगे काम नहीं कर पाए। इस वीडियो में साफ दिखा कि कैंपस में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं था।

वेल्डिंग की वजह से आग लगी

वहीं रिपेयरिंग का काम करने वालों ने आग बुझाने का अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास किया। आप भी फुटेज देख के जानिए कि कैसे गेमजोन में अग्निकांड हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में दिखा रहा कि शाम 5 बजकर 34 मिनट पर वेल्डिंग की वजह से आग लगी थी। जब आग लगी तब बच्चे आसपास खेल रहे थे। इसके अलावा टीआरपी गेम जोन में मौजूद लोगों द्वारा भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया था। लेकिन आग पर काबू पाना नामुमकिन साबित हुआ था। जिस के बाद आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था।

पुलिस आयुक्त राजू भार्गव का बयान

वहीं पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने मीडिया को बताया कि स्थानीय पुलिस ने नवंबर 2023 में गेमिंग जोन के लिए बुकिंग लाइसेंस दिया था। इसे एक जनवरी से 31 दिसंबर 2024 तक की अवधि के लिए नवीनीकृत किया गया था। गेम जोन को सड़क और भवन विभाग से अनुमति मिल गई थी। इसने अग्निशमन संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) प्राप्त करने के लिए अग्नि सुरक्षा उपकरण का प्रमाण भी जमा किया था। इस पर काम प्रक्रिया में था। अभी पूरा नहीं हुआ था। उन्होंने आगे कहा कि गेम जोन में अग्नि सुरक्षा उपकरण थे।

यह भी पढ़े: राजकोट अग्निकांड का आरोपी भागा, पुलिस ने उसके हमशक्ल को पकड़ा

यह भी पढ़े: राजकोट अग्निकांड पीड़ितों को न्याय कब तक ? तीन हादसों में इंसाफ...

Tags :
Rajkot Fire TragedyTRP Game ZoneTRP Game Zone CCTV FootageTRP Game Zone CCTV VideoTRP Game Zone FireTRP Game Zone Rajkotटीआरपी गेम जोनटीआरपी गेम जोन फायरटीआरपी गेम जोन राजकोटटीआरपी गेम जोन सीसीटीवी फुटेजटीआरपी गेम जोन सीसीटीवी वीडियोराजकोट अग्नि त्रासदी
Next Article