"मैं ठीक हूं...चिंता की कोई बात नहीं" तबियत बिगड़ने की अफवाहों पर रतन टाटा का बड़ा बयान
Businessman Ratan Tata: देश के दिग्गज बिजनेसमैन और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है जहां उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक रतन टाटा को अभी ICU वार्ड में रखा गया है जहां उन्हें गंभीर हालत में रविवार रात करीब 12.30 से 1 बजे के बीच अस्पताल लाया गया था.
हालांकि अब रतन टाटा की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं एकदम ठीक हूं, रूटीन जांच के लिए अस्पताल आया था. बताया जा रहा है कि उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया जिसके बाद उन्हें तुरंत ICU में शिफ्ट करना पड़ा है. हालांकि अस्पताल की ओर से अभी कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.
Thank you for thinking of me 🤍 pic.twitter.com/MICi6zVH99
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) October 7, 2024
मालूम हो कि रतन टाटा की उम्र 86 साल है और वह टाटा संस के पूर्व चेयरमैन हैं. फिलहाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शाहरुख अस्पी गोलवाला के नेतृत्व में रतन टाटा का इलाज चल रहा है.
रतन टाटा ने जारी किया बयान
रतन टाटा की ओर से अपनी तबियत को लेकर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि - वह ठीक हैं. मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों के बारे में जानता हूं और मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मैं वर्तमान में अपनी उम्र और संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण मेडिकल चेक अप करवा रहा हूं. चिंता का कोई कारण नहीं है. मैं अच्छे मूड में हूं और अनुरोध करता हूं कि जनता गलत सूचना फैलाने से बचें.'
.