• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए क्या हुआ सस्ता?

featured-img

Budget 2024: मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश कर दिया हैं। निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यकाल का 7वां बजट पेश किया हैं। इस बजट में वित्त मंत्री ने किसानों, महिलाओं और युवाओं को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। बजट में वित्त मंत्री ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए भंडार खोल दिया हैं।  इस बजट को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट होगा।

Budget 2024 Live: बजट पर अखिलेश यादव की प्रतक्रिया, यूपी को कुछ नहीं मिला

July 23, 2024 1:35 PM

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर हम यूपी को देखे तो निवेश की हालत क्या रही होगी। जो बातें यहां आंकड़ों के हिसाब से बड़ी बड़ी कही जाती है, जो इनके प्रोजेक्ट चल रहे है, वह कभी समय पर पूरे नहीं हुए । अब मान लिजिए की सरकार बचानी है तो अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज और योजनाओं से जोड़ा गया है। लेकिन यूपी जैसा प्रदेश जो प्रधानमंत्री देता है, क्या वहां के किसानों के लिए बजट में कुछ हैं।

सदन की कार्यवाही हुई स्थगित

July 23, 2024 1:28 PM

वित्त मंत्री के द्वारा बजट पेश किए जाने के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला( Om Birla)ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। सदन की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक स्थगित की गई है।

Budget 2024 Live: बजट पर विपक्ष ने दी प्रतिक्रिया

July 23, 2024 1:24 PM

केंद्रीय बजट पर अब विपक्ष की तरफ से प्रतिक्रिया आना शुरू हो गया है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद (Imran Masood ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से डरा हुआ बजट हैं।

Budget 2024 Live: टैक्स को लेकर वित्त मंत्री का ऐलान

July 23, 2024 1:20 PM

वित्त मंत्री ने आयकर स्लैब में बड़े बदलाव की घोषणा की है। अब स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है. इस व्यवस्था में तीन लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

Budget 2024 Live: रोजगार संबंधी तीन योजना शुरू करेगी सरकार

July 23, 2024 1:09 PM

रोजगार से संबंधी तीन योजनाओं को सरकार शुरू करेगी।

Budget 2024 Live: विदेशी कंपनियों पर कॉपरेटिव टैक्स घटा

July 23, 2024 1:06 PM

सरकार ने विदेशी कंपनियों पर कॉपरेटिव टैक्स घटा दिया है। अब 40 प्रतिशत की जगह 35 प्रतिशत ही टैक्स देना होगा।

Budget 2024 Live: सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटी, अब 6% ही देना होगा

July 23, 2024 12:53 PM

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि चांदी-सोने पर कस्टम ड्यूटी को घटा दिया है। अब सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6 प्रतिशत और प्लैटिनम पर 6.5 प्रतिशत की जाएगी।

Budget 2024 Live: सरकार ने कस्टम ड्यूटी घटाने का किया ऐलान, मोबाइल फोन और ये दवाई होंगी सस्ती

July 23, 2024 12:22 PM

वित्त मंत्री ने कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। साथ ही वित्त मंत्री ने कैंसर मरीजों की 3 और दवाओं को कस्टम से छूट देने का ऐलान किया है। इसके अलावा मोबाइल फोन से भी कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। इससे मोबाइल फोन अब सस्ते हो जाएंगे।

Budget 2024 Live: मुद्रा लोन की 10 लाख से बढ़कर 20 लाख हुई लिमिट

July 23, 2024 12:12 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत ऋण की सीमा अब दोगुनी हो गई है। यह सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की जाएगी।

Budget 2024 Live: बोधगया के महाबोधि मंदिर के लिए कॉरिडोर का होगा निर्माण

July 23, 2024 12:02 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बोधगया के महाबोधि मंदिर और गया के विष्णुपद मंदिर के लिए कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया है।

Budget 2024 Live: एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का ऐलान

July 23, 2024 11:56 AM

वित्त मंत्री ने एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रोग्राम देने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा एक करोड़ युवाओं को सरकार अगले पांच साल में टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देगी।

Budget 2024 Live: बजट में केंद्र सरकार ने बिहार को दिया तोहफा, बनेंगे एयरपोर्ट्स

July 23, 2024 11:42 AM

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि मेडिकल सुविधाओं, नए एयरपोर्ट और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का ऐलान किया है। इसके अलावा राज्य में हाईवे के लिए 26 हजार करोड़ और आवंटित किए हैं।

Budget 2024 Live: छात्रों को 10 लाख का एजुकेशन लोन देगी सरकार

July 23, 2024 11:28 AM

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं लेने वाले छात्रों के लिए उच्च शिक्षा हेतु सरकार ने 10 लाख का लोन देने का ऐलान किया है। दरअसल, यह सहायता उन छात्रों को मिलेगी जो किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं और हर साल एक लाख छात्रों को इसके लिए ई वाउचर दिए जाएंगे।

Budget 2024 Live: बजट में सरकार की नौ प्राथमिकताएं

July 23, 2024 11:22 AM

वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में सरकार की नौ प्राथमिकताएं हैं।

Budget 2024 Live: PMGKAY को पांच साल के लिए बढ़ाया

July 23, 2024 11:17 AM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) को पांच सालों के लिए बढ़ाने का ऐलान किया हैं।

Budget 2024 Live: भारत का आर्थिक विकास दुनिया के लिए उदाहरण

July 23, 2024 11:14 AM

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत का आर्थिक विकास दुनिया के लिए उत्कृष्ट उदाहरण है।भारत इसी तरह प्रगति की राह पर आगे बढ़ता रहेगा। मुश्किल दौर में भी देश की अर्थव्यवस्था चमक रही है।

Budget 2024 Live: वित्त मंत्री बजट भाषण पढ़ना किया शुरू

July 23, 2024 11:07 AM

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पढ़ना शुरू कर दिया हैं।

Budget 2024 Live: राहुल गांधी पहुंचे संसद

July 23, 2024 10:58 AM

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बजट पेश होने से पहले संसद पहुंचें।

Budget 2024 Live: कैबिनेट से बजट को मिली मंजूरी

July 23, 2024 10:53 AM

बजट को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है, अब थोड़ी में बजट पेश होगा।

Budget 2024 Live: पीएम मोदी और लोकसभा स्पीकर पहुंचें संसद

July 23, 2024 10:47 AM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बजट पेश करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) संसद भवन पहुंचें।

Budget 2024 Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर दी शुभकानाएं

July 23, 2024 10:43 AM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी। राष्ट्रपति ने केंद्रीय वित्त मंत्री को बजट के लिए शुभकानाएं दी हैं।

Budget 2024 Live: गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचें संसद

July 23, 2024 10:34 AM

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी संसद पहुंच चुकें हैं। उन्होंने कहा कि साल 2014 से मोदी सरकार का संकल्प है कि भारत आत्मनिर्भर बने और जिस तरह से देश व्यवस्थित तरीके से इस दिशा में आगे बढ़ रहा है, इस बार भी बजट उसी प्रारूप में घोषित किया गया है.

Budget 2024 Live:राष्ट्रपति से मिलने के बाद संसद पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, थोड़ी देर में पेश करेंगी बजट

July 23, 2024 10:25 AM

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंचीं।

This Live Blog has Ended

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो