• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

BJP New National President: जेपी नड्डा के कार्यकाल के बाद कौन बनेगा बीजेपी का नया अध्यक्ष?

BJP New National President: बीजेपी नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेगी। यह फैसला पार्टी की राज्य इकाइयों के चुनाव पूरे होने के बाद लिया जाएगा।
featured-img

BJP New National President: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मार्च में अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेगी। यह फैसला पार्टी की राज्य इकाइयों के चुनाव पूरे होने के बाद लिया जाएगा। पहले यह चुनाव जनवरी में प्रस्तावित था, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों में लंबित चुनावों के कारण इसमें देरी हुई।

बीजेपी के संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले कम से कम 50% राज्य इकाइयों में चुनाव संपन्न होना अनिवार्य है। इसी के चलते पार्टी ने राज्य स्तर पर चुनाव प्रक्रिया में तेजी लाई है।

12 राज्यों में चुनाव पूरे, बाकी में प्रक्रिया तेज

अब तक 36 में से 12 राज्यों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जबकि कम से कम छह और राज्यों में चुनाव होना बाकी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा जैसे प्रमुख राज्यों में यह प्रक्रिया अगले सात से दस दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी।

बिहार में मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष को बनाए रखने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश में जिला स्तर के चुनाव तीन से चार दिनों में समाप्त होने की उम्मीद है, जिसके बाद राज्य अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। उत्तर प्रदेश को अगले सात से दस दिनों में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है।

जेपी नड्डा के कार्यकाल की उपलब्धियां

वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जून 2019 में कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था और जनवरी 2020 में उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनके नेतृत्व में पार्टी ने 35 राज्यों में चुनाव लड़ा, जिनमें से 16 में जीत हासिल की। साथ ही, पार्टी ने लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज कर सत्ता बरकरार रखी। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनेगा और वह पार्टी को आगामी चुनावों में कैसे आगे ले जाएगा।

यह भी पढ़ें: MP Rape Case: शिवपुरी में दिल दहला देने वाली घटना, युवती का अपहरण और गैंगरेप, दोनों आरोपी गिरफ्तार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो