राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

MLA Grandson Commits Suicide: इंदौर में बीजेपी विधायक के पोते ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा ये...

MLA Grandson Commits Suicide: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में भारतीय जनता पार्टी से विधायक रहे हजारीलाल दांगी के पोते ने आत्महत्या कर ली है। मृतक विजय दांगी की उम्र 19 साल बताई जा रही है। हालांकि विजय की मौत...
04:40 PM May 21, 2024 IST | Prashant Dixit

MLA Grandson Commits Suicide: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में भारतीय जनता पार्टी से विधायक रहे हजारीलाल दांगी के पोते ने आत्महत्या कर ली है। मृतक विजय दांगी की उम्र 19 साल बताई जा रही है। हालांकि विजय की मौत की असली वजह सामने नहीं आई है। वहीं, विजय ने जान देने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था जिसके जरिए पुलिस विजय की मौत की वजह जानने में जुटी हुई है।

खिलचीपुर विधायक का पोता

मध्य प्रदेश राजगढ़ के खिलचीपुर से बीजेपी विधायक हजारीलाल दांगी (MLA Grandson Commits Suicide) का पोता विजय इंदौर में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। यहां विजय ने आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां सुसाइट नोट बरामद हुआ है। इसमें विजय दांगी ने लिखा, "मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं, घर वालों को परेशान ना किया जाए।"

विजय ने सुसाइड नोट छोड़ा

विजय दांगी ने नोट में मौत (MLA Grandson Commits Suicide) की असली वजह नहीं बताई है। आमतौर पर ऐसे सुसाइड केसों में पुलिस का शक परिवार पर जाता है। विजय के सुसाइड नोट से मौत के पीछे परिवार का कोई हाथ नहीं होना नजर आ रहा है। विजय ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले की पुलिस ने शुरू की जांच 

वहीं, पुलिस की दूसरी टीम विजय (MLA Grandson Commits Suicide) की मौत का सच पता लगाने में जुट गई है। इंदौर के गांधीनगर थाने की पुलिस ने मामले पर शिकायत दर्ज की है। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस का शक विजय के दोस्तों पर है। ऐसे में पुलिस विजय के दोस्तों से मिलकर पूछताछ कर रही है। वहीं, घर पर मां और अन्य परिजनों का रोकर बुरा हाल है।

यह  भी पढ़े: भजनलाल सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, अब प्रदेश में जमीन नहीं होगी नीलाम

यह  भी पढ़े: पूर्वमंत्री के घर में हो रही थी बिजली चोरी, डिस्कॉम ने लगाया सवा लाख रुपए का जुर्माना

Tags :
BJP MLA Grandson Commits SuicideIndoreIndore SuicideIndore Suicide NewsMLA Grandson Commits Suicideइंदौरइंदौर आत्महत्याइंदौर आत्महत्या न्यूजभाजपा विधायक पोते ने की आत्महत्याविधायक के पोते ने की आत्महत्या
Next Article