• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

BJP Leader Sushil Modi Passes Away: बीजेपी नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का निधन, कैंसर का चल रहा था इलाज

BJP Leader Sushil Modi Passes Away: दिल्ली। बिहार में बीजेपी का परचम लहराने वाले और नीतीश सरकार में अपनी पार्टी को बड़े भाई तक का ओहदा दिलाने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने सोमवार को अंतिम सांस ली।...
featured-img
Veteran BJP leader Sushil Modi passes away

BJP Leader Sushil Modi Passes Away: दिल्ली। बिहार में बीजेपी का परचम लहराने वाले और नीतीश सरकार में अपनी पार्टी को बड़े भाई तक का ओहदा दिलाने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने सोमवार को अंतिम सांस ली। सुशील मोदी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका 72 वर्ष की उम्र में कैंसर के चलते निधन हो गया। हाल ही में खुद उन्होंने ही उन्हें कैंसर होने की पुष्टि की थी।

इस संबंध में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी। अपने पोस्ट में उन्होंने दुख जताते हुए उन्होंने न केवल बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Sushil Modi) को भावभीनी श्रद्धांजलि दी बल्कि इसे बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति भी बताया।

सुशील मोदी बिहार में भाजपा के दिग्गज नेता (Sushil Modi) माने जाते थे। सुशील मोदी का जन्म 5 जनवरी 1952 को पटना में हुआ था। उनके पिता मोदी लाल मोदी और माता का नाम रत्ना देवी था। उन्होंने पटना के सेंट माइकल स्कूल से अपनी पढ़ाई की थी।

MSC बीच में ही छोड़ कूद पड़े थे जय प्रकाश नारायण आंदोलन में

इसके बाद उन्होंने BSC की डिग्री बीएन. कॉलेज, पटना से प्राप्त की थी। उन्होंने MSC बीच में ही छोड़ दिया था और जय प्रकाश नारायण आंदोलन में कूद पड़े थे। (BJP Leader Sushil Modi Passes Away) सुशील मोदी ने 1987 में जेसी जॉर्ज से शादी की थी। उनके दो बेट हैं - उत्कर्ष ताथगेट जो इंजीनियर हैं और दूसरे बेटे अक्षय अमृतांशु हैं जो कानूनी क्षेत्र में काम करते हैं।

वह 1990 से सक्रिय राजनीति कर रहे थे। 1990 में ही वह पटना केंद्रीय विधानसभा से चुनाव लड़े और इसी सीट से वह बीजेपी बिहार विधानसभा दल के मुख्य सचेतक बनाए गए। (Sushil Modi) 1996 से 2004 तक वह राज्य विधासनभा में विपक्ष के नेता रहे।

य़े वही सुशील मोदी (Sushil Modi) थे जिन्होंने पटना हाईकोर्ट में लालू यादव के खिलाफ जनहित याचिका दायर की और चारा घोटाला को सबके सामने लाने का काम किया। इसके बाद वह भागलपुर संसदीय क्षेत्र से वर्ष 2004 में लोकसभा सदस्य चुने गए।

अपनी राजनीतिक पारी में उन्होंने वर्ष 2005 में बिहार चुनाव के बाद एनडीए के सत्ता में आते ही बिहार बीजेपी विधानमंडल के नेता के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी को निभाना शुरु किया। वह बिहार के उपमुख्यमंत्री बनाए गए और वित्त मंत्रालय के लिए विशेष कार्य किया। 2010 में बिहार चुनावों में एनडीए की जीत के बाद वह एक बार फिर बिहार के उप मुख्यमंत्री बनाए गए।

यह भी पढ़ें : Ajmer Adhai Din Ka Jhopra Controversy: 'अढ़ाई दिन का झोपड़ा' मामले में कलेक्ट्रेट के बाहर हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, सरवर चिश्ती पर कार्रवाई की मांग

यह भी पढ़ें : CBSE released 10th-12th result सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो