राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

BJP Leader Sushil Modi: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई...

BJP Leader Sushil Modi: पटना, बिहार। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने 13 मई को दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पटना लाया गया जहां...
11:49 PM May 14, 2024 IST | Bodhyani Sharma

BJP Leader Sushil Modi: पटना, बिहार। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने 13 मई को दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पटना लाया गया जहां उनके बड़े बेटे उत्कर्ष मोदी ने अंतिम संस्कार की विधि को पूरा किया। अंतिम संस्कार से पहले पार्टी कार्यालय और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दफ्तर में अंतिम दर्शन के लिए सुशील मोदी की पार्थिव देख को रखा गया। इसके बाद गार्ड ऑफ ओनर देने के बाद अंतिम संस्कार किया गया। करीब 7 महीने पहले ही गले में दर्द की शिकायत पर जांच करवाने पर सुशील मोदी के कैंसर होने का पता चला था।

राजस्थान से है पुराना नाता

भाजपा नेता सुशील मोदी का राजस्थान से पुराना नाता रहा है। वो असल में मारवाड़ी परिवार से ही आते हैं और पटना में उनका जन्म 5 जनवरी 1552 को हुआ था। सुशील मोदी ने पढ़ाई पटना में ही रहकर की। 5 दशक के राजनीति के इतिहास की शुरुआत जेपी आंदोलन से हुई और सुशील मोदी छात्र राजनीति में जुड़े। हालांकि जेपी आंदोलन का हिस्सा होने के बाद उन्होने पढ़ाई छोड़ दी थी। इन्दिरा गांधी के समय लगे आपातकाल में करीब 19 महीने जेल में भी बिताए और आरएसएस के आजीवन सदस्य भी रहे। 2010 में पहली बार बिहार के डिप्टी सीएम बने जिसके बाद करीब 11 वर्षों तक इस पद को नितीश कुमार के साथ संभाला।

अंतिम यात्रा में ये हुए शामिल

बिहार के दिग्गज नेता की अंतिम यात्रा में कई बड़े नेता शामिल हुए। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुँच कर शामिल हुए। भाजपा के झंडे में लिपट कर उन्हें दीघा घाट ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार उनके बड़े बेटे उत्कर्ष मोदी के हाथों किया गया। पटना एयरपोर्ट पर पहुँचने के बाद से ही सुशील मोदी जिंदाबाद और सुशील मोदी अमर रहे के नारे गूंजने गले। उनके समर्थकों ने उनके अंतिम दर्शन भी किया और पुष्प अर्पित किए।

ये भी पढ़ें : Child Kidnapping Case Kota: बच्चे को बनाना चाह रहे थे मदारी खेल का जमूरा, 10 साल पहले अपहरण हुआ बच्चा भी मिला...

Tags :
Bihar BJPBihar NewsBJP leader Sushil ModiBjp leader sushil modi passes awayFormer Deputy CM of Biharformer deputy cm of bihar Sushil ModiJP naddaSushil Modi Final farewellSushil Modi passes awayजेपी नड्डाबिहार न्यूज़बीजेपीभाजपा
Next Article