Haryana News : हरियाणा में सियासी घमासान, मगर विपक्ष के लिए नो चांस
BJP government in minority in Haryana : चंडीगढ़। हरियाणा की भाजपा सरकार को 25 मई को राज्य में होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले बड़ा झटका लगा है। अभी तक भाजपा सरकार के साथी रहे तीन निर्दलीय विधायकों ने अब कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। इसके बाद राज्य की बीजेपी सरकार अल्पमत में आ गई है। हालांकि इसके बाद भी सरकार पर संकट नहीं माना जा रहा है। इसकी एक खास वजह है।
अल्पमत में आई भाजपा सरकार
हरियाणा की भाजपा सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है। इनमें चरखी दादरी से विधायक सोमवीर, नीलोखेडी से धर्मपाल और पुंडरी विधायक रणधीर शामिल हैं। इन तीनों विधायकों ने भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस का हाथ थामने की बात कही है। जिसके बाद भाजपा सरकार के पास 43 विधायक रह गए हैं और सरकार अल्पमत में आ गई है।
बहुमत 46 पर, बीजेपी के पास 43 विधायक
हरियाणा में बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए। बीजेपी के पास अपने 40 विधायक हैं। जबकि तीन अन्य विधायकों का समर्थन भी है। ऐसे में भाजपा के पास बहुमत के आंकड़े से 3 विधायक कम हैं और यहां बीजेपी सरकार अल्पमत में आ चुकी है। लेकिन इसके बाद भी सरकार को कोई खतरा नहीं है। क्योंकि विपक्ष चाहकर भी बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकता।
एक नियम से बच जाएगी सरकार
हरियाणा में भाजपा सरकार भले ही तीन विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद अल्पमत में आ गई है। मगर सरकार गिरने का खतरा नहीं है। क्योंकि यहां मार्च में ही नायब सैनी ने फ्लोर टेस्ट पास कर विश्वास मत हासिल किया था। नियम है कि फ्लोर टेस्ट 6 महीने से पहले नहीं हो सकता। ऐसे में विपक्ष चाहकर भी सितंबर से पहले भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकता। अक्टूबर- नवंबर में यहां विधानसभा चुनाव शिड्यूल हैं। ऐसे में सरकार को फिलहाल कोई खतरा नहीं दिख रहा है।
बीजेपी का दावा- कई विधायक साथ
भाजपा ने हरियाणा में अपनी सरकार के अल्पमत में आने के बाद कहा है कि सरकार को कोई खतरा नहीं है। भाजपा सरकार के पास कई अन्य विधायकों का समर्थन है। इसलिए ऑल इज वेल है। जबकि कांग्रेस की ओर से सीएम नायब सैनी से इस्तीफा देने की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal Bail Update: केजरीवाल की जमानत फिर अटकी, AAP की स्टार प्रचारक की लिस्ट में नाम...
हरियाणा विधानसभा का अंक गणित
हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीट हैं। पूर्व सीएम मनोहर लाल और रणजीत चौटाला के इस्तीफे के बाद यहां 88 विधायक हैं। इनमें 40 भाजपा के हैं। दो निर्दलीय सहित तीन और विधायकों का बीजेपी को समर्थन है। ऐसे में बीजेपी के पास 43 का आंकड़ा है। जबकि कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं। वहीं जजपा के पास 10, हलोपा का एक और 4 निर्दलीय विधायक हैं।
यह भी पढ़ें : Fire in The Bus : बैतूल में ईवीएम और कर्मचारियों को ले जा रही बस में आग, तीन ईवीएम को पहुंचा नुकसान
यह भी पढ़ें : Kaiserganj Loksabha Seat: बृज भूषण नहीं, बेटा करण भूषण लड़ेगा चुनाव, भाजपा ने साध लिया इससे महिला सुरक्षा का मुद्दा?