• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bijapur Encounter: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए 31 संदिग्ध माओवादी

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 9 फरवरी को बीजापुर में हुई मुठभेड़ में मारे गए 31 संदिग्ध माओवादी।
featured-img

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 9 फरवरी को बीजापुर में हुई मुठभेड़ में मारे गए 31 संदिग्ध माओवादियों में से 28 की पहचान कर ली गई है। इनमें 17 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, मारे गए माओवादियों में से 28 पर कुल ₹1.10 करोड़ का इनाम घोषित था। इनमें 6 जनवरी को हुए आईईडी विस्फोट के मास्टरमाइंड को भी मार गिराया गया, जिसमें आठ सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक शहीद हुए थे।

प्रमुख माओवादी नेता हंगा कर्मा भी मारा गया

बीजापुर मुठभेड़ में मारा गया हंगा कर्मा (उर्फ सोनकू) प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पश्चिम बस्तर डिवीजन का सचिव था। उस पर ₹8 लाख का इनाम था। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने बताया कि कर्मा 6 जनवरी के आईईडी हमले का प्रमुख आरोपी था। इसके अलावा, वह 2006 में मुरकीनार शिविर हमले (जिसमें 11 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे) और 2007 के रानीबोदली शिविर हमले (जिसमें 55 सुरक्षा कर्मी मारे गए थे) उसका भी मास्टरमाइंड था।

कर्मा वर्ष 1996 में माओवादी संगठन में शामिल हुआ था और बीजापुर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में उसके खिलाफ आठ नक्सली हमलों, पुलिस टीमों और शिविरों पर हमले, अपहरण और हत्या के मामले दर्ज थे।

शवों को परिजनों को सौंपा गया

आईजी ने बताया कि 31 में से 28 माओवादियों के शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं, जबकि शेष तीन की पहचान की प्रक्रिया जारी है। इस साल अब तक राज्य में 81 माओवादियों को मार गिराया गया है, जिनमें से 65 बस्तर डिवीजन में मारे गए हैं।

सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता

इस वर्ष बस्तर क्षेत्र में हुई विभिन्न मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने कुल 77 हथियार बरामद किए हैं, जिनमें दो AK-47 राइफलें, पांच सेल्फ-लोडिंग राइफल (SLR), दो INSAS राइफल और तीन .303 राइफलें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा हमले की बरसी पर पीएम मोदी ने वीर सपूतों को किया नमन, गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो