Bihar Politics: "लालू यादव को मैंने बनाया", नितीश कुमार के बयान पर तेजस्वी का तीखा पलटवार
Bihar Politics: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नितीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस देखने को मिली। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव को ऊंचाई तक पहुँचाया। वहीं, तेजस्वी यादव ने वर्तमान सरकार पर जनता के हितों की अनदेखी करने और लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया।
"मैंने बनाया लालू यादव को"- नितीश कुमार
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने विधानसभा में अपने भाषण के दौरान कहा, "बिहार में पहले क्या था? मैं ही था जिसने आपके (तेजस्वी यादव) पिता को उस मुकाम तक पहुँचाया। यहां तक कि आपकी जाति के लोग भी मुझसे पूछते थे कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूँ, लेकिन मैंने फिर भी उनका समर्थन किया।" उन्होंने कहा कि 2005 में जब उनकी सरकार बनी, तब बिहार में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव था। "तब कोई सड़क नहीं थी, शाम होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे। केंद्र में मंत्री रहते हुए हमें कई जगहों पर पैदल जाना पड़ता था। समाज में कई प्रकार की समस्याएँ थीं।"
तेजस्वी यादव का पलटवार
नितीश कुमार के आरोपों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे 2005 के बाद ही दुनिया बनी हो। उन्होंने कहा, "अगर हम इतिहास देखें, तो हमें याद दिलाने की जरूरत है कि सभी सदस्य यहाँ मौजूद थे और ऐसा लग रहा था कि बीजेपी के सदस्य भी तब थे।"
तेजस्वी ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा, "विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है, लेकिन यह सरकार इसे नष्ट करने का काम कर रही है। यह सच्चाई है और इसे कोई छुपा नहीं सकता।" उन्होंने यह भी कहा कि जब विपक्ष के नेता (LoP) बोल रहे थे, तब मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों में से कोई भी सदन में मौजूद नहीं था।
बिहार का नया बजट और विपक्ष का हमला
बिहार सरकार ने सोमवार को 2025-26 के लिए 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो पिछले साल के 2.79 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 13.6% अधिक है। यह बजट उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस बजट को "खोया हुआ मौका" बताया और कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली NDA सरकार ने जनता के लिए कुछ भी ठोस नहीं किया। उन्होंने कहा, "हमने सरकार से महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सहायता, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और अन्य जनहितैषी योजनाओं की घोषणा करने की मांग की थी। यदि वे ऐसा करते, तो उन्हें इसका श्रेय मिलता। लेकिन वे ऐसा करने में विफल रहे।"
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि अगली बार जब उनकी सरकार बनेगी, तो वे इन योजनाओं को लागू करेंगे और जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा। विधानसभा में इस मुद्दे पर गरमागरम बहस जारी रही, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाए।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh News: योगी आदित्यनाथ का दावा- 'महिलाओं की सुरक्षा में नहीं हुई कोई चूक'