राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bihar Liquor Death: बिहार में अवैध शराब पीने से 8 लोगों की मौत, 15 अस्पताल में भर्ती

Bihar Liquor Death: बिहार के सिवान और सारण जिलों में अवैध शराब के सेवन से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है और एक दर्जन से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। सिवान में छह और सारण...
08:11 PM Oct 16, 2024 IST | Ritu Shaw

Bihar Liquor Death: बिहार के सिवान और सारण जिलों में अवैध शराब के सेवन से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है और एक दर्जन से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। सिवान में छह और सारण में दो लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि सभी मरीज खतरे से बाहर नहीं हैं।

जहरीले शराब से बिगड़ी हालत

सिवान में 15 लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से तीन को पटना के लिए रेफर किया गया। सिवान के जिला मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि भगवानपुर थाना प्रभारी और प्रतिबंध एएसआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सारण में, तीन लोगों को अवैध शराब के सेवन के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो की मौत हो गई जबकि एक अन्य का इलाज चल रहा है। यह घटना सारण जिले के मुशरख थाना क्षेत्र के इब्राहीमपुर इलाके में हुई।

सारण के जिला मजिस्ट्रेट अमन समीर ने बताया कि उन्हें दो लोगों की मौत की सूचना मिली। सिवान में छह लोगों की मौत हुई है, लेकिन प्रशासन ने केवल चार मौतों की पुष्टि की है। जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि अवैध शराब पीने से संबंधित जानकारी के आधार पर पुलिस ने बुधवार सुबह मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

शराब पीकर चली गई आंखों की रोशनी

मृतकों ने शराब पीने के बाद दृष्टि हानि, सिरदर्द, मिचली और उल्टी की शिकायत की। बिहार सरकार ने हाल ही में स्वीकार किया है कि अप्रैल 2016 से राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद से 150 से अधिक लोग अवैध शराब के सेवन से मर चुके हैं।

गौरतलब है कि अवैध शराब से होने वाली मौतों में वृद्धि ने राज्य में शराबबंदी को समाप्त करने की मांग को तेज कर दिया है। 2022 में सारण जिले में अवैध शराब के सेवन से कम से कम 73 लोगों की मौत हुई थी, जो राज्य की सबसे भयानक शराब त्रासदी मानी जाती है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में कहा था कि शराब पर प्रतिबंध के कारण पीड़ित परिवारों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: MSP Hike: आगामी चुनावों से पहले किसानों को सरकार का बड़ा तोहफा, बढ़ाए रबी फलसों के एमएसपी

Tags :
biharbihar hooch tragedyBihar Liquor Deathhooch tragedyillicit liquorSaran districtSiwan
Next Article