राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bengal Minor Rape: नाबालिग बच्ची संग बलात्कार और हत्या पर भड़के ग्रामीण, पुलिस चौकी में तोड़फोड़

Bengal Minor Rape: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में शुक्रवार को नौ साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। शुक्रवार देर रात उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर...
05:42 PM Oct 05, 2024 IST | Ritu Shaw

Bengal Minor Rape: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में शुक्रवार को नौ साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। शुक्रवार देर रात उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरू में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया। 200 लोगों की भीड़ ने महिष्मरी पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

शनिवार की सुबह जब पुलिस शव को बरामद करने गांव पहुंची तो गुस्साए ग्रामीणों ने उनका घेराव कर लिया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। बरुईपुर पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक पलाश चंद्र ढाली ने मीडियाकर्मियों को बताया कि, “हमें शुक्रवार रात करीब 9 बजे सूचना मिली। मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। शुक्रवार को सुबह करीब 3.30 बजे जब पुलिस गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। हमने हर कदम तत्परता से उठाया है। हम ग्रामीणों की शिकायतों पर गौर कर रहे हैं।”

ट्यूशन क्लास गई थी बच्ची

मामले से परिचित लोगों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 2.30 बजे चौथी कक्षा की छात्रा ट्यूशन क्लास में गई थी। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी, तो उसके परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। पीड़िता के पिता ने मीडियाकर्मियों को बताया कि, “वह ट्यूशन क्लास से घर लौटते समय शाम करीब 5 बजे स्थानीय बाजार में मेरी दुकान पर आई थी। लेकिन जब मैं रात को घर लौटा, तो मुझे बताया गया कि वह घर नहीं पहुंची। हमने उसकी तलाश शुरू की। बाद में उसका शव हमारे घर से करीब एक किलोमीटर दूर मिला।”

पुलिस ने मामले में की देरी

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जब वे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए महिष्मरी पुलिस कैंप और जयनगर पुलिस स्टेशन गए, तो पुलिस ने शुरू में इसे स्वीकार नहीं किया। पीड़िता के चाचा ने कहा, “जबकि महिष्मरी कैंप के पुलिसकर्मियों ने कहा कि हमें जयनगर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए, वहां पुलिस ने कहा कि हमें महिष्मरी कैंप से संपर्क करना चाहिए।”

भड़का विरोध प्रदर्शन

शनिवार की सुबह शव मिलने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। भीड़ ने महिष्मरी कैंप में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया। एक मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया गया। जब पुलिस की टुकड़ी मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गई। महिलाएं लाठी, झाड़ू और रसोई के बर्तन लेकर सड़कों पर उतर आईं। कुलतली से टीएमसी विधायक गणेश चंद्र मंडल को भी गुस्साए ग्रामीणों ने खदेड़ दिया।

यह भी पढ़ें: IndiGo outage: स्लोडाउन हुआ इंडिगो का नेटवर्क, हजारों यात्री अटके

Tags :
10-Year-Old GirlBengal Minor RapeCommunity OutrageGanesh DoluiJaynagarKolkata latest newsKolkata newsKolkata news liveKolkata news todayPolice ClashesProtestsrape and murderSouth 24 ParganasToday news KolkataWest Bengal
Next Article